सड़क निर्माण में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजे की मेहनत पर पानी फेरने में लगी हैं नपा
-घटिया क्वालिटी की सड़कों निर्माण करा रहा हैं ठेकेदार
शिवपुरी ब्यूरो। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने लगातार मेहनत करके शहर की सड़कों दुरूस्त कराने के लिए करोड़ों रूपए की राशि स्वीकृत कराई और इसका परिणाम यह हुआ कि विधानसभा चुनाव से पूर्व इन सड़कों के निर्माण के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को लगातार मॉनीटरिंग की जिससे यह सड़क बन कर तैयार हो रही है। लेकिन नपा प्रशासन इन सड़कों की गुणवत्ता की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा हैं और उन्हें शहर की जनता से कोई लेना देना नहीं हैं। उन्हें तो सिर्फ और सिर्फ मोटी रकम और कमीशन से मतलब रहता हैं। इसका परिणाम यह हो रहा है कि शहर में घटिया क्वालिटी की सड़कों का निर्माण लगातार ठेकेदार द्वारा किया जा रहा हैं लेकिन न तो इन सड़कों को देखने की हिम्मत सीएमओ दिखा रहे हैं न ही अधीनस्थ कर्मचारी। इससे साफ जाहिर होता हैं कि कहीं न कहीं दाल काली हैं। जबकि इन सड़कों के निर्माण के लिए बीते रोज संवाददाता ने सीएमओ से फोन पर चर्चा की और इन घटिया सड़कों के निर्माण के बारे में बताया था। जिस पर सीएमओ ने जवाब दिया था कि मैं स्वयं इन सड़कों का निरीक्षण कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करूंगा, लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही ठेकेदार के खिलाफ नहीं की गई है।
वॉक्स:-
आखिर इन सड़कों में क्यों नहीं लगाई जा रही पिट
नपा प्रशासन द्वारा इन सड़कों निर्माण को बारीकी से देखा होता तो शायद यह सड़कें घटिया क्वालिटी की नहीं बनती इतना ही नहीं कई जगह तो इन सड़कों के निर्माण भसुआ रेत का प्रयोग किया जा रहा हैं। साथ ही न तो समय पर तलाई हो रही हैं और न ही सीमेंट का भी रेसों सही मात्रा में मिलाया जा रहा हैं। इसके सड़कें सप्ताह भर में ही उखड़ गई और सड़कों गिट्टी में भी जगह-जगह उखड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। जिससे लोगों को चलने में भी काफी असुविधा महसूस हो रही हैं। जबकि ठीक से इन सड़कों का निर्माण किया हो तो तो शायद इन सड़कों पर अभी धूल उड़ती नजर नहीं आती। हल्की क्वालिटी की रेता और गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा हैं। क्योंकि इसमें ठेकेदार को लाखों की बचत हो रही हैं और टेंडर की शर्तो के अनुरूप मटेरियल का उपयोग कतई नहीं किया जा रहा हैं। इसी कारण नगर पालिका इन सड़कों में पिट का प्रयोग नहीं कर रही हैं।
वॉक्स:-
आखिर गुणवत्ता की जांच कराने से क्यों कतरा रही हैं नपा
यदि ठेकेदार द्वारा सही गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण नगर पालिका कर रही हैं तो फिर लैब में इस सड़क के मटेरियल का परीक्षण कराने से अधिकारी एवं कर्मचारी क्यों कतरा रहे हैं। इतना ही नहीं नपा के अधिकारी एवं कर्मचारी के सामने न खुले में काली गिट्टी पर पानी डालकर साथ में मिक्स ग्राडर से भसुआ का प्रयोग कर उसे मिलाकर सड़क डाली जा रही हैं। इसी कारण न सड़क में प्रयोग करने वाली सामग्री मानकों पर खरी उतरेगी इसलिए यह जांच कराने से कतरा रहे हैं। यदि ऐसा नहीं हैं तो उच्च अधिकारियों से इन सड़कों की जांच करायें तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
0 Comments