Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले के विरूद्ध मामला दर्ज

महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले के विरूद्ध मामला दर्ज
- मामला आयुर्वेदिक चिकित्सालय पुरानी शिवपुरी का 
शिवपुरी ब्यूरो। शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय पुरानी शिवपुरी में श्रीमती मनोरम वर्मा, चन्द्रकांता, श्रीमती सुनीता के साथ हुई मारपीट पर सभी कर्मचारियों ने गेट पर ताले डालें एवं हड़ताल प्रारंभ कर दी पुलिस थाना देहात ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की इसके विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर रहे और शासकीय आयुर्वेदिक हॉस्पीटल में गेट पर ताला लगा होने के कारण मरीज भी काफी परेशान रहे इतना ही नहीं समय मरीजों को दवा भी नहीं मिल सकी। लेकिन जैसे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया तो हड़ताल समाप्त कर दी।
फरियादी सुनीता शर्मा पत्नि अनिल शर्मा 45 वर्ष विजयपुरम कॉलोनी निवासी दिनांक 3 जनवरी को लिखित आवेदन थाना प्रभारी देहात को दिया जिस पर आज प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें बताया गया है कि पुरानी शिवपुरी में स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ माजिद कुर्रेशी पुत्र खालिद कुर्रेशी द्वारा 31 दिसम्बर 2018 को कर्मचारियों के साथ दोपहर 12 बजे श्रीमती मनोरमा वर्मा (दवासाज), व कु. निलोफर कुर्रेशी (दवासाज)के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें कु. निलोफर कुर्रेशी ने अपने भाई माजिद कुर्रेशी निवासी पीएचक्यू लाईन पुरानी शिवपुरी को फोनकर बुला लिया। जिसने बिना कुछ पूछे चिकित्सालय के अंदर घुस आया और महिला कर्मचारी मनोरमा वर्मा व चन्द्रकांता जाधव के साथ अश्लील गालियां देते हुए लात घूसों से मारपीट करने लगा तब वहीं पास खड़े चिकित्सा महिला कर्मचारी सरिता माहौर, रूकसाना बानो, राजकुमारी आदिवासी, कल्पना शर्मा व राकेश डागौर ने आकर बीच बचाव किया, लेकिन माजिद कुर्रेशी जाते-जाते कह गया कि मेरी बहिन से किसी ने कुछ कहा तो गोलीमारकर जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर से देहात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 294, 353, 506 का प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments