हीटरों के खिलाफ दूसरे दिन भी चला एमपीईवी का अभियान
शिवपुरी। बिजली अवरोध में बाधक बन रहे हीटरों के खिलाफ विद्युत वितरण कंपनी का अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा। आज शुक्रवार को एमपीईवी की टीम इन्दिरा कॉलोनी पहुंची और यहां बड़ी संख्या में लोग हीटरों का उपयोग करते हुए पाए गए। एमपीईवी की टीम ने घरों में जलाए जा रहे इन हीटरों को जब्त कर तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया गया। विभाग के प्रबंधक जेएम श्रीवास्तव ने बताया कि यह हीटर अभियान लगातार जारी रहेगा। यहां बता दें कि गुरूवार को एमपीईवी की टीम ने संजय कॉलोनी में दबिश देकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली के हीटर, एसी और बड़ी मात्रा में अवैध कनेक्शन वाले तारों को बरामद किया। बिजली चोरों के खिलाफ छेड़े गए इस अभियान से हीटर चलाने वालों के खिलाफ हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कार्रवाई के दौरान एमपीईवी के प्रबंधक जीएम श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक योगेश मेहरा, विजय सोनी, लाइनमेन भगवानलाल, कैलाश पांडे, रामकुमार, रवि कुशवाह और सिद्धकी आदि विद्युतकर्मियों की टीम मौजूद रही।
0 Comments