Ticker

6/recent/ticker-posts

ऊषा भार्गव बनी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष, लगा बधाईयों का तांता


ऊषा भार्गव बनी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष, लगा बधाईयों का तांता  
शिवपुरी ब्यूरो। स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य के निर्देशन में महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष वंदना मांडरेकर के सानिध्य में श्रीमती ऊषा भार्गव को शिवपुरी जिले का कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। श्री भार्गव ने अपनी नियुक्ति पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेशाध्यक्ष मांडवी चौहान को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। मैं उस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगी और साथ ही कांग्रेस की रीतिनीति एवं संगठन की जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करूंगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्षता सुश्री सुष्मिता देव जी सांसद स्वीकृति के पत्र के माध्यम से बताया है कि महिला कांग्रेस में जिला शिवपुरी अध्यक्ष के पद पर श्रीमती ऊषा भार्गव नियुक्त किया जाता है। साथ ही कांग्रेस की रीति नीति तथा हमारे नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल एवं सक्षम नेतृत्व में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करती रहेंगी। श्रीमती ऊषा भार्गव के जिलाध्यक्ष बनने पर महिला कांग्रेस सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बधाई दी हैं। बधाई देने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, करैरा विधायक जसवंत जाटव, पूर्व विधायक शकुंतला खटीक, दीपक वत्स, पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा, हरवीर सिंह रघुवंशी, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, सीताराम रावत, विजय शर्मा, राकेश वनस्थली, केशव सिंह तोमर, पूनम कुलश्रेष्ठ, रविन्द्र शिवहरे, राजेन्द्र पिपलौदा, भूपेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र रावत, मीना राजपूत सेसई, मुन्ना मित्तल, सिद्धार्थ लढ़ा, राधा ओझा, ज्योति यादव, तपस्सुम सगीर खांन, सरवन सिंह , संदीप माहेश्वरी, पुष्पा वैश्य, अर्चना चतुर्वेदी, सुनीता पाठक, नीलम मिश्रा, रजनी शर्मा, साकीर खांन, संजय सांखला, पवन जैन, नीलू शुक्ला, भरत सिंह चौैहान, अवधेश सिंह, पारम रावत, मिथलेश यादव, निशा शिवहरे, मुन्नी राजे, अशोक ठाकुर आदि ने बधाई दी हैं। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments