जनसमस्या निवारण शिविर ठकुरपुरा में आज
शिवपुरी ब्यूरो। नगर पालिका से संबंधित जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले अतिक्रमण अवैध कब्जा, जलप्रदाय तथा शासन की अन्य योजनाओं से संबंधित लाभ प्राप्त न होने की शिकायतों के निराकरण हेतु शिवपुरी नगर पालिका के 4 से 5 वार्डों के समूह पर जनशिकायत निवारण शिविर का आयोजन 29 जनवरी 2019 से 25 फरवरी तक प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। इन शिविरों के नोडल अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोविंद प्रसाद भार्गव को बनाया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.पी.राय ने बताया कि यह शिविर 29 जनवरी को प्राप्त 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक वार्ड क्रमांक 1 एवं 39 के लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु अम्बेडकर पार्क पानी की टंकी के पास ठकुरपुरा में आयोजित होगा।
0 Comments