Ticker

6/recent/ticker-posts

जहरीले पदार्थ का सेबन करने से बुआ और भतीजी की हुई मौत, मामला दर्ज


जहरीले पदार्थ का सेबन करने से बुआ और भतीजी की हुई मौत, मामला दर्ज
शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस अनुविभाग के बैरसिया गांव से आ रही है। जहां एक साथ जहरीले पदार्थ का सेबन करने से बुआ और भतीजी की हुई मौत के मामले में एसडीओपी ने जांच के बाद बुआ के प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला कर दर्ज कर लिया है। इस मामले की आज कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने की थी।
जानकारी के अनुसार बीते नवदुर्गा में 19 अक्टूबर 2018 को धनवंती पत्नि भरत आदिवासी उम्र 21 साल ने अपने घर में नवदुर्गा के आखिरी दिन व्रत खोलने के दौरान लौटे में जहर लेकर पीकर मंदिर चली गई। पीछे से म्रतिका की भतीजी ने इसी लौटे से पानी पी लिया। म्रतिका धनवंती जहर पीकर मंदिर पर पहुंची जहां उसकी हालात विगड़ने लगी। तत्काल म्रतिका को उपचार के लिए ले जाया गया। परंतु धनवंती की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके कुछ देर बाद भतीजी की भी हालात विगने लगी और भतीजी को भी उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां भतीजी की भी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था। मर्ग की जांच एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने की तो सामने आया कि म्रतिका की शादी भरत आदिवासी निवासी बरवाह के साथ हुई थी। लेकिन म्रतिका के शादी से पहले प्रेम संबंध गांव के ही मोहर सिंह के साथ चल रहे थे। म्रतिका जब अपने ससुराल आई तो आरोपी ने म्रतिका को शादी करने के लिए दबाब बनाने लगा। बीते 19 तारीक को म्रतिका के ससुरालजन धनवंती को लेने ससुराल आए तो आरोपी ने म्रतिका को ससुराल जाने से मना कर दिया। जब म्रतिका ने मना किया तो आरोपी मोहर सिंह ने एक साथ जहरीले पदार्थ का सेबन कर दोनों ने एक साथ आत्महत्या करने की बात कही। जिसपर धनवंती ने तो जहरीले पदार्थ का सेबन कर लिया। परंतु आरोपी ने कुछ नहीं किया। इस घटना में धनवंती की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या उत्प्रेरण की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments