Ticker

6/recent/ticker-posts

सप्ताह भर पूर्व जिन सड़कों का सांसद सिंधिया ने किया लोकार्पण वही उखड़ी

सप्ताह भर पूर्व जिन सड़कों का सांसद सिंधिया ने किया लोकार्पण वही उखड़ी 
-क्या सांसद सिंधिया करायेंगेे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही 
-नपा अध्यक्ष और ठेकेदार की सांठगांठ का परिणाम हैं घटिया क्वालिटी की सड़कें 
शिवपुरी ब्यूरो। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अभी हाल ही में हुए दौरे के दौरान नगर पालिका शिवपुरी के द्वारा जिन साढे तीन करोड़ की सड़कों का लोकार्पण किया वह सड़कें सप्ताह भर के अंदर उखड़ गई और जबकि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नगर पालिका द्वारा आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम नपा अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह के समक्ष साफ शब्दों में कहा था कि जो भी सड़कें नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही हैं उनमें गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाए। जिससे मेरे शिवपुरी वासियों के लिए किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी और ठेकेदार की मिली भगत के कारण सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिन आठ सड़कों का लोकार्पण किया उनमें चार सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिनमें उदाहरण के लिए एसपी कोठी के पीछे वाली सड़क, भूतपुलिया वाली सड़क, श्रीराम कॉलोनी वाली सड़क की हालत तो ऐसी हैं कि जाने कितने वर्ष पुरानी यह सड़क बनाई गई हैं, लेकिन अब देखना यह है कि सांसद सिंधिया इस भ्रष्ट ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्यवाही करवाते हैं क्योंकि वर्तमान में नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ प्रदेश सरकार भी उन्हीं की हैं ऐसे क्या दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही हो पाती हैं या नहीं यह समझत से परे हैं। लेकिन नपा अध्यक्ष और ठेकेदार की सांठगांठ का परिणाम शहर में निर्माण हो रही घटिया क्वालिटी की सड़कें देखने को मिल रही हैं। 
वॉक्स:-
सांसद सिंधिया इन सड़कों का किया था लोकार्पण
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा शिवपुरी में साढ़े 3 करोड़ की लागत से निर्मित 8 विभिन्न सड़कों का लोकापर्ण किया जिनमें सुभाष पार्क, वर्फ फैक्ट्री वाली, कल्लनसौप बाली सड़क, पुलिस अधीक्षक निवास के पीछे वाली सड़क, श्रीराम कॉलोनी वाली सड़क का लोकापणर््ाया किया था जिनमें एक या दो सड़कों छोड़ दें तो सारी सड़कें उखड़ रही हैं। कुछ सड़कें की स्थिति तो ऐसी निर्मित होने लगी हैं कि जाने वर्षो पुरानी बनी हुई हैं। जिनमें पुलिस अधीक्षक निवास वाली सड़क, श्रीराम कॉलोनी वाली सड़क, एवं भूतपुलिया वाली सड़की स्थिति दयनीय हो गई हैं। अब देखना यह है कि इन सड़कों घटिया निर्माण पर नपा प्रशासन कोई कार्यवाही करता हैं या नहीं। 
वॉक्स:-
नपा के इंजीनियर और ठेकेदार जुगलबंदी चर्चा का विषय
बताया जाता है कि नगर पालिका के इंजीनियर और ठेकेदार की जुगलबंदी शहर में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई क्येांकि साहब के न तो निर्माणधीन सड़कों का निरीक्षण किया जा रहा हैं और न उनकी गुणवत्ता पर ध्यान जैसी मर्जी आए ठेकेदार साहब बना देते हैं बाद में उखड़े तो उखड़ जाए उन्होंने भुगतान के लिए फाईल भी आगे बढ़ा देते हैं। लेकिन शहर की जनता इन घटिया क्वालिटी की सड़कों देखकर नपा के जनप्रतिनिधियों को कोसती नजर आ रही हैं। लेकिन इन अधिकारी को जनता से क्या लेना देना इन्हें ठेकेदार द्वारा समय-समय पर उनकी मोटी रकम पहुंचा दी जाती हैं। इसलिए उन्होंने एक-एक करके सारी सड़कों के निर्माण पास करने की वीणा उठा लिया हैं। 
वॉक्स:-
 ठेकेदार सहित दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
इन घटिया सड़कें के संबंध में जब नगर पालिका सीएमओ से चर्चा की तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं स्वयं जाकर सड़कों का निरीक्षण करूंगा और दोषी ठेकेदार सहित नपा के इंजीनियर या सब इंजीनियर जो भी होगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करूंगा और सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं इसी संबंध नगर पालिका के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि जिन सड़कों की बात कर रहे हैं वह नगर पालिका ने सुपुर्दगी में नहीं ली हैं। यदि वह घटिया क्वालिटी की बनाई गई हैं तो निर्माण के 3 वर्ष तक यदि सड़क उखड़ती हैं तो उसकी जवाबदारी स्वयं ठेकेदार की रहती हैं।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments