प्रधुम्न सिंह तोमर बने शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया हर्ष
शिवपुरी- मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ एक ओर जहां मंत्री मण्डल का गठन किया गया तो वहीं अब मंत्रियों को जिलों का प्रभार भी सौंप दिया गया है। इसी क्रम में जिला शिवपुरी के प्रभारी मंत्री के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। इस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने हर्ष व्यक्त किया है और प्रभारी मंत्री बनने पर खाद्य मंत्री प्रधुम्न सिंह को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि अब जिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से जन सामान्य के रूके हुए विकास कार्यों को गति मिलेगी। इस अवसर उत्साह मनाते हुए कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र टेडिय़ा, महेश श्रीवास्तव, आईटी सेल संयोजक कपिल भार्गव, ब्लॉक आईटी सेल कोलारस रामकुमार दांगी, नरेन्द्र जैन भोला एवं समस्त कांग्रेसजन ने भी खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को जिला शिवपुरी के प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर बधाईयां प्रेषित की है।
0 Comments