Ticker

6/recent/ticker-posts

होटल शिवम पैराडाईस में न्यू ईयर पार्टी में हुआ विवाद, हुई फायरिंग

होटल शिवम पैराडाईस में न्यू ईयर पार्टी में हुआ विवाद, हुई फायरिंग


-7 युवक घायल, क्रॉस मामला हुआ दर्ज 


शिवपुरी ब्यूरो। फिजीकल थाना क्षेत्र के विष्णु मंदिर के पास स्थित होटल शिवम पैराडाईज में चल रही न्यू ईयर पार्टी के दौरान डीजे पर गाना चलाने को लेकर हुए विवाद ने बडा रूप धारण कर लिया। इस दौरान एक पक्ष द्वारा कट्टे से हवाई फायर किए गए, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं मौके पर दोनों पक्षों के आधा सैकड़ा से अधिक समर्थक एकत्रित हो गए। जिनके बीच जमकर हॉकी, डंडें चले। इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से 7 युवक घायल हो गए। बाद में दोनों पक्ष फिजीकल थाने पहुंचे और वहां भी दोनों पक्षों के बीच काफी तनातनी रही। देर रात तक चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने घायलों के मेडिकल कराने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया। 


जानकारी के अनुसार कल न्यू ईयर चलते होटल शिवम पैराडाईज में स्टूडेंट पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक स्टूडेंट उपस्थित थे। बताया जाता है कि पार्टी में जमकर शराब का इस्तेमाल हुआ और छात्रों ने शराब का सेवन किया। नशे में होने के कारण कुछ छात्र डीजे पर डांस करने के लिए झगडने लगे। लेकिन उस समय अन्य छात्रों ने उन्हें समझाबुझा दिया। बाद में डीजे पर गाना चलाने को लेकर पुन: छात्रों के बीच विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के छात्र होटल से निकलकर सड़क पर आ गए। इसके बाद एक पक्ष ने अपने बाहर के कुछ रिश्तेदारों को बुला लिया। घटना की जानकारी लगने पर एक डस्टर कार क्रमांक एमपी 33 सी 9900 वहां पहुंची और उसमें सवार युवकों ने बाहर निकलकर हॉकी और डंडों से दूसरे पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद कार सवार युवकों ने लाल होटल के पास दो फायर किए और दो फायर विष्णु मंदिर के पीछे गली में किए जिससें कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया। कार सवारों ने मयंक दीक्षित, निशांत सोनी, निखिल दीक्षित और देवांशु की जमकर मारपीट की। जबकि घायल पक्ष द्वारा अपने बचाव के दौरान दूसरे पक्ष के नजीम मिर्जा, नदीम मिर्जा और रिहान मिर्जा को भी चोटिल कर दिया। घटना के बाद वहां लोगों का हुजूम लग गया। बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिन्हें देखकर उपद्रव मचा रहे सभी छात्र भाग गए। वहीं कार में सवार युवक भी मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गए। 


बाक्स 


टीआई के समक्ष युवक ने गोली मारने की दी धमकी 


छात्रों के बीच हुए संघर्ष के बाद मामला फिजीकल थाने में पहुंच गया। जहां घायल अवस्था में मयंक,निशांत, निखिल और देवांशु सहित दूसरे पक्ष के नजीम, रिहान और नदीम मौजूद थे। तभी नदीम का पक्ष कर रहा एक युवक तैश में आकर थाने के अंदर घुस गया और उसने वहां मौजूद टीआई अनीता मिश्रा के समक्ष मयंक दीक्षित को गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद टीआई श्रीमति मिश्रा ने अपना उग्र रूप दिखाया और उक्त युवक को पकडकर थाने में लाकर कमरे में बंद कर दिया। बताया जाता है कि सभी छात्र शराब के नशे में धुत्त थे, इस कारण थाने में उनके द्वारा काफी उत्पात मचाया गया। जिस कारण पुलिस को उन लोगों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। 


बॉक्स


इन छात्रों पर दर्ज हुए मामले


पुलिस ने एक पक्ष की ओर से फरियादी बने मयंक दीक्षित की रिपोर्ट पर आरोपी नजीम मिर्जा, नदीम मिर्जा, आसिफ मिर्जा और रिहान मिर्जा के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 324, 506, 34 के तहत प्रकरण कायम किया है जिसमें फरियादी मयंक सहित निशांत सोनी, निखिल दीक्षित और देवांशु घायल हुए जबकि दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी नदीम मिर्जा की रिपोर्ट पर से आरोपी निखिल दीक्षित, मयंक दीक्षित सहित उनके अन्य साथियों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506 के तहत कायमी की है। जिसमें फरियादी नजीम, रिहान और नदीम को चोटें आईं हैं। 


Post Navi

Post a Comment

0 Comments