शिवपुरी पुलिस द्वारा 90 हजार रू की स्मैक के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर को सूचना मिली कि शहर में दो व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर नशीले पदार्थों बेचने की फिराक में है सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी शिवपुरी सुरेशचंन्द दोहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन कर मुखबिर द्वारा बताए स्थानों पर रवाना किया गया । पहली पुलिस टीम ने दबिश देकर मारूति शोरूम के पीछे गुना नाका शिवपुरी से आरोपी कल्लू बाथम पुत्र खेरू वाथम उम्र 36 साल निवासी सतनवाडा के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक कीमती 60000 रू एवं दूसरी पुलिस टीम ने रेल्वे र्क्रोसिंग के पास मनियर रातोर रोड शिवपुरी से आरोपी सुरेन्द्र पुत्र हरिभजन सिह रावत उम्र 26 साल निवासी लोक सेवा केन्द्र के पास करैरा के कब्जे से 6 ग्राम स्मैक कीमती 30000 रू जप्त की। दोनों आरोपियों से कुल 18 ग्राम स्मैक कीमती 90000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि. रामेश्वर शर्मा, उनि. अरविंद छारी, उनि. शीलम सेंगर, सउनि डी.डी. शर्मा, रामचंन्द्र शर्मा, आर.सियाराम सिंह, नरेश यादव, राकेश झा,खाण्डेराव, बीरेन्द्र पाण्डेय, शकील खॉ, शरद यादव, की सराहनी भूमिका रही।
शिवपुरी ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर को सूचना मिली कि शहर में दो व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर नशीले पदार्थों बेचने की फिराक में है सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी शिवपुरी सुरेशचंन्द दोहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन कर मुखबिर द्वारा बताए स्थानों पर रवाना किया गया । पहली पुलिस टीम ने दबिश देकर मारूति शोरूम के पीछे गुना नाका शिवपुरी से आरोपी कल्लू बाथम पुत्र खेरू वाथम उम्र 36 साल निवासी सतनवाडा के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक कीमती 60000 रू एवं दूसरी पुलिस टीम ने रेल्वे र्क्रोसिंग के पास मनियर रातोर रोड शिवपुरी से आरोपी सुरेन्द्र पुत्र हरिभजन सिह रावत उम्र 26 साल निवासी लोक सेवा केन्द्र के पास करैरा के कब्जे से 6 ग्राम स्मैक कीमती 30000 रू जप्त की। दोनों आरोपियों से कुल 18 ग्राम स्मैक कीमती 90000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि. रामेश्वर शर्मा, उनि. अरविंद छारी, उनि. शीलम सेंगर, सउनि डी.डी. शर्मा, रामचंन्द्र शर्मा, आर.सियाराम सिंह, नरेश यादव, राकेश झा,खाण्डेराव, बीरेन्द्र पाण्डेय, शकील खॉ, शरद यादव, की सराहनी भूमिका रही।
0 Comments