Ticker

6/recent/ticker-posts

8 बिजली के खंभों के तारों सहित आरोपी गिरफ्तार

8 बिजली के खंभों के तारों सहित आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते रोज फरियादी एमआर सिद्दीकी सहायक प्रबंधक मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कोलारस ने रिपोर्ट दर्ज कराई की के कस्बा कोंडा रामपुर कोलारस के 8 बिजली के खंभों के तारों को किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में चोरी कर लिया गया हैं फरियादी की सूचना पर कोलारस थाने में अपराध क्रमांक 21/18 धारा 379 भादवी एवं 136 विद्युत अधिनियम 2003 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले चोर पारागढ़ पुराना किला थाना कोलारस तरफ कहीं चोरी के माल समेत छिपे हुए हैं सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलारस उप निरीक्षक सुनील राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस टीम की मदद से दबोचा गया  7 नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम रूप सिंह पुत्र उम्मीदा कुशवाह उम्र 40 साल निवासी चक रामपुर थाना नरवर, कल्लू उर्फ मांगीलाल उत्तम जीवन लाल कुशवाहा उम्र 24 साल निवासी नहर के पास नरवर ,रवि पुत्र हरप्रसाद शाक्य उम्र 22 साल निवासी किशनपुर मंगरौनी एवं हरिओम पुत्र रामचंद्र कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी रामपुर थाना कोलारस का होना बताया 7 आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए बिजली के तार कीमती लगभग 40000 मैं एक बिजली के तार काटने का कटर प्लास एवं मारुति वैन क्रमांक एमपी 07 बी ए 3714 को विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस सराहनीय कार्य को  कोलारस पुलिस द्वारा  घटना घटित होने के मात्र 72 घंटे के अंदर ही  चोरों को  दबोच कर उनके कब्जे से चोरी का माल जप्त कर  चोरी का खुलासा किया 7 संपूर्ण घटनाक्रम में थाना प्रभारी कोलारस उप निरीक्षक सुनील राजपूत सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव आरक्षक नरेश दुबे आरक्षक दीपक तिवारी एवं आरक्षक चालक बलराम मोगिया का विशेष योगदान रहा।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments