Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्वालियर-चंबल की 4 लोस सीटों पर सिंधिया की कमलनाथ से चर्चा

ग्वालियर-चंबल की 4 लोस सीटों पर सिंधिया की कमलनाथ से चर्चा





ग्वालियर-चंबल की 4 लोस सीटों पर सिंधिया की कमलनाथ से चर्चा



भोपाल | प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्रालय पहुंचे, जहां...

भोपाल | प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्रालय पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चली चर्चा में ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास कार्यों और आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तय किए जाने को लेकर बातचीत हुई। नाथ के रवाना होने के बाद सिंधिया ने मुख्य सचिव एसआर मोहंती समेत नगरीय प्रशासन, जल संसाधन एवं पीएचई डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास कार्यों पर देर रात तक चर्चा की। 

सिंधिया ने विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल अंचल में 34 में से 26 सीटें जीतकर बड़ी सफलता हासिल की थी। सिंधिया की कोशिश इसी प्रदर्शन को लोकसभा चुनाव में दोहरा कर मुरैना, ग्वालियर, भिंड और शिवपुरी-गुना लोकसभा में पार्टी को जीत दिलाने की है। उल्लेखनीय है कि सिंधिया को वेस्टर्न यूपी का प्रभारी महासचिव बनाए जाने के बाद से उनकी मप्र में भूमिका को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं थी, लेकिन उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ लंबी राजनीतिक चर्चा कर यह साफ कर दिया कि यूपी के साथ उनका मप्र में भी बराबर दखल रहेगा। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments