Ticker

6/recent/ticker-posts

आधी रात को घर से बाइक चुरा ले गए चोर

आधी रात को घर से बाइक चुरा ले गए चोर
बैराड़ नि.प्र.। बैराड थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की रात्रि एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है। मामला बैराड नगर मे निवासरत कल्याण सिंह धाकड का है जिनके घर पर रखी बाइक पर शनिवार रविवार की रात को चोरो ने हाथ साफ कर दिया। जिस की जानकारी बैराड थाना को दी गई जिस पर बैराड थाना ने मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैराड नगर मे निवासी कल्याण सिंह धाकड़  पुत्र स्वर्गीय विजय सिंह के यहा पर उनके मामा के बेटे हरिशंकर धाकड निवासी नेहरखेडा तहसील विजयपुर द्वारा रखी बाइक एमपी 31 बी 4260 जिसे करीबन आधी रात को चोरो द्वारा चुरा लिया गया। खास बात तो यह है कि इससे करीबन डेढ साल पहले भी कल्याण सिंह धाकड़ के घर से 30 से 40 हजार का सामान चोरी हुआ था जिसकी शिकायत भी बैराड थाना मे दर्ज है और फिर अब यह बाइक का चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सबाल खड़े करता है पिछली चोरी का कोई भी चोर आज तक सामने नही आया है और हाल ही मे यह बाइक चोरी का मामला और सामने आ गया। हालाकि दोनो चोरियों की शिकायत बैराड थाना पर की गई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बिबेचना शुरू कर दी है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments