दुर्घटना में बैराड़ सीएमओ सगर और कार चालक घायल, ग्वालियर रैफर
शिवपुरी ब्यूरो। आज ग्वालियर जाते समय बैराड़ सीएमओ रमेशचंद्र सगर की कार पलट गई। जिससे श्री सगर और कार चला रहे कार्यालय अधीक्षक विष्णु भदकारिया गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले बैराड़ और फिर ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद बैराड़ के सीएमओ रमेशचंद्र सगर और कार्यालय अधीक्षक विष्णु भदकारिया अल्टो कार से ग्वालियर जा रहे थे। ग्राम भौरान के निकट कार असंतुलित होकर पलटकर खाई में जा गिरी। जिससे उसमें बैठे सीएमओ सगर और भदकारिया गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बैराड़ के अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत देखकर उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
शिवपुरी ब्यूरो। आज ग्वालियर जाते समय बैराड़ सीएमओ रमेशचंद्र सगर की कार पलट गई। जिससे श्री सगर और कार चला रहे कार्यालय अधीक्षक विष्णु भदकारिया गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले बैराड़ और फिर ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद बैराड़ के सीएमओ रमेशचंद्र सगर और कार्यालय अधीक्षक विष्णु भदकारिया अल्टो कार से ग्वालियर जा रहे थे। ग्राम भौरान के निकट कार असंतुलित होकर पलटकर खाई में जा गिरी। जिससे उसमें बैठे सीएमओ सगर और भदकारिया गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बैराड़ के अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत देखकर उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
0 Comments