मॉ राज राजेश्वरी समिति का चर्मरोग चिकित्सा शिविर संपन्न
-झॉसी के डॉ. प्रतीक शिवहरे ने किया 396 मरीजों का इलाज
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जनकल्याणकारी, सामाजिक एवं धार्मिक कार्योमें पूर्ण समर्पित भावना के साथ विगत अनेक वर्षो से सक्रिय मॉ राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति द्वारा दिनांक 23 दिसबंर को नगर के समाजसेवी स्व.श्री विष्णुदास जी गोयल की स्मृति में अपने 60 वे शिविर को निशुल्क चर्म, गुप्त एवं कुष्ठ रोग चिकित्सा शिविर के रूप में आयोजित किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ ए.एल.शर्मा, रोगियों की चिकित्सा हेतु पधारें झॉसी के डॉक्टर प्रतीक शिवहरे एवं स्व.श्री विष्णुदास जी गोयल की धर्मपत्नि ने मंचासीन होकर मॉ राज राजेश्वरी के चित्र पर माल्यर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया, इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने मंचासीन अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने इस प्रकार के शिविरों को पीड़ित मानवता की सेवा में परोपकर का कार्य निरूपित किया सी.एम.एच.ओ डॉ. ए.एल.शर्मा ने इस प्रकार के जनकल्याणकारी सेवा कार्यो को ईश्वर की आरधना का एक स्वरूप बताया, इस अवसर पर झॉसी के डॉक्टर प्रतीक शिवहरे ने सफल आयोजन हेतु समिति को साधूवाद दिया, डॉ. प्रतीक शिवहरे ने अपनी टीम के साथ 396 रोगियों की जॉच कर उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया शिविर में मरीजों को आवश्यक दवाईयां भी निशुल्क वितरित की गई।
समिति के सचिव गोविन्द सिंह सेंगर द्वारा शिविर का संचालन करते हुये समिति के विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी में बताया कि समिति में अभी तक कुल 59 चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर चुकी है, जिनमें 14 नेत्र चिकित्सा शिविर, 19 नाक, कान गला चिकित्सा शिविर, 9 चर्म गुप्त एवं कुष्ठ रोग चिकित्सा शिविर, 3 गुर्दा रोग चिकित्सा शिविर, 3 न्यूरोलॉजी चिकित्सा शिविर, 6 लिविर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर, 1 मानसिक रोग चिकित्सा शिविर, 1 कैंसर जॉच एवं परामर्श शिविर, 1 बैहरापन की जॉच एवं हियरिंग एड परामर्श शिविर तथा गामीण क्षेत्रों में 2 विभिन्न रोग चिकित्सा शिविर प्रमुख है, इन शिविरों कुल 28315 रोगियों को विभिन्न रोगों में चिकित्स लाभ प्राप्त कर चुके है तथा 845 रोगियों ने नेत्र ज्योति प्राप्त की, समिति के धार्मिक आयोजनों में ग्वालियर के संत कृपाल सिंह के सानिध्य में अध्यात्म सत्संग समारोह एवं 2 बार श्रीराम कथा का आयोजन साध्वी विश्वेश्वरी देवी की वाणी में प्रमुख है। इस अवसर पर समिति सरक्षंक एवं शिविर के प्रायोजक अमन गोयल ने शिविरों में सहयोग हेतु रामशरण अग्रवाल, डॉ मैथलीशरण गुप्त, कृष्णदेव गुप्ता, मुन्ना बाबू गोयल, आलोक गोयल, रमन अग्रवाल, हरिओम गर्ग, धर्मेन्द्र जैन, सुशील गोयल, वृजेश जैन, कपिल सहगल, देवेन्द्र मित्तल, देवकीनंदन शर्मा, धनीराम सेन, गोपालदास बंसल, विष्णु बंसल चाय वाले, अन्वेष सोनी, आदि के प्रति समिति की ओर से आभार व्यक्त किया।
-झॉसी के डॉ. प्रतीक शिवहरे ने किया 396 मरीजों का इलाज
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जनकल्याणकारी, सामाजिक एवं धार्मिक कार्योमें पूर्ण समर्पित भावना के साथ विगत अनेक वर्षो से सक्रिय मॉ राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति द्वारा दिनांक 23 दिसबंर को नगर के समाजसेवी स्व.श्री विष्णुदास जी गोयल की स्मृति में अपने 60 वे शिविर को निशुल्क चर्म, गुप्त एवं कुष्ठ रोग चिकित्सा शिविर के रूप में आयोजित किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ ए.एल.शर्मा, रोगियों की चिकित्सा हेतु पधारें झॉसी के डॉक्टर प्रतीक शिवहरे एवं स्व.श्री विष्णुदास जी गोयल की धर्मपत्नि ने मंचासीन होकर मॉ राज राजेश्वरी के चित्र पर माल्यर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया, इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने मंचासीन अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने इस प्रकार के शिविरों को पीड़ित मानवता की सेवा में परोपकर का कार्य निरूपित किया सी.एम.एच.ओ डॉ. ए.एल.शर्मा ने इस प्रकार के जनकल्याणकारी सेवा कार्यो को ईश्वर की आरधना का एक स्वरूप बताया, इस अवसर पर झॉसी के डॉक्टर प्रतीक शिवहरे ने सफल आयोजन हेतु समिति को साधूवाद दिया, डॉ. प्रतीक शिवहरे ने अपनी टीम के साथ 396 रोगियों की जॉच कर उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया शिविर में मरीजों को आवश्यक दवाईयां भी निशुल्क वितरित की गई।
समिति के सचिव गोविन्द सिंह सेंगर द्वारा शिविर का संचालन करते हुये समिति के विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी में बताया कि समिति में अभी तक कुल 59 चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर चुकी है, जिनमें 14 नेत्र चिकित्सा शिविर, 19 नाक, कान गला चिकित्सा शिविर, 9 चर्म गुप्त एवं कुष्ठ रोग चिकित्सा शिविर, 3 गुर्दा रोग चिकित्सा शिविर, 3 न्यूरोलॉजी चिकित्सा शिविर, 6 लिविर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर, 1 मानसिक रोग चिकित्सा शिविर, 1 कैंसर जॉच एवं परामर्श शिविर, 1 बैहरापन की जॉच एवं हियरिंग एड परामर्श शिविर तथा गामीण क्षेत्रों में 2 विभिन्न रोग चिकित्सा शिविर प्रमुख है, इन शिविरों कुल 28315 रोगियों को विभिन्न रोगों में चिकित्स लाभ प्राप्त कर चुके है तथा 845 रोगियों ने नेत्र ज्योति प्राप्त की, समिति के धार्मिक आयोजनों में ग्वालियर के संत कृपाल सिंह के सानिध्य में अध्यात्म सत्संग समारोह एवं 2 बार श्रीराम कथा का आयोजन साध्वी विश्वेश्वरी देवी की वाणी में प्रमुख है। इस अवसर पर समिति सरक्षंक एवं शिविर के प्रायोजक अमन गोयल ने शिविरों में सहयोग हेतु रामशरण अग्रवाल, डॉ मैथलीशरण गुप्त, कृष्णदेव गुप्ता, मुन्ना बाबू गोयल, आलोक गोयल, रमन अग्रवाल, हरिओम गर्ग, धर्मेन्द्र जैन, सुशील गोयल, वृजेश जैन, कपिल सहगल, देवेन्द्र मित्तल, देवकीनंदन शर्मा, धनीराम सेन, गोपालदास बंसल, विष्णु बंसल चाय वाले, अन्वेष सोनी, आदि के प्रति समिति की ओर से आभार व्यक्त किया।
0 Comments