असंतुलित ट्रक घुसा पटौर में युवक घायल
बैराड़ नि.प्र.। बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी कला में आज सुबह करीब 10:00 बजे एक मेटाडोर एमपी 07 जीए 5429 बैराड़ से पोहरी सत्संग में सवारी लेकर जा रही थी तभी देवरी गांव पर जाकर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी नरेश आदिवासी सरपंच के पाटौर में जा घुसी तभी पाटौर पर अजब सिंह आदिवासी पिता रतीराम आदिवासी रूपा पुरा अपनी रिश्तेदारी देवरी में आया हुआ था जब वह पाटौर पर बैठा हुआ था तभी सामने से आई मेटाडोर ने पाटौर में टककर मार दी और व उसमें दव गया उसको शिवपुरी जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया।
बैराड़ नि.प्र.। बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी कला में आज सुबह करीब 10:00 बजे एक मेटाडोर एमपी 07 जीए 5429 बैराड़ से पोहरी सत्संग में सवारी लेकर जा रही थी तभी देवरी गांव पर जाकर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी नरेश आदिवासी सरपंच के पाटौर में जा घुसी तभी पाटौर पर अजब सिंह आदिवासी पिता रतीराम आदिवासी रूपा पुरा अपनी रिश्तेदारी देवरी में आया हुआ था जब वह पाटौर पर बैठा हुआ था तभी सामने से आई मेटाडोर ने पाटौर में टककर मार दी और व उसमें दव गया उसको शिवपुरी जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया।
0 Comments