Ticker

6/recent/ticker-posts

बदरवास में गर्जी हिटैची, अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को किया ध्वस्त


बदरवास में गर्जी हिटैची, अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को किया ध्वस्त
बदरबास नि.प्र.। बदरबास चुनाव से पहले अतिक्रमण का हडकंप मचाने वाली बदरबास तहसीलदार मधुलिका सिंह तौमर ने आज फिर से जनपद मैदान में किए अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई गई। बदरबास नगर मे बर्षो से जमे अतिक्रमण कारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है आज बदरबास मेें तहसीलदार कोठी के पीछे जमे अतिक्रमण पर हिटैची का पंजा चला और अतिक्रमण को हटया गया। पिछले काफी समय से अतिक्रमण बनाए गए मकानों को ध्वस्त कर तहसील मधुलिका  ने तत्काल ध्वस्त कराया गया। आसियानों को सबसे पहले टार्गेट पर लिया इसके बाद अस्पताल चौराहा एवं डाकबंगला के आसपास भी अतिक्रमण हटाने की मुहीम चलाई जाएगी। जहां कई लोगों ने स्टॉल लगाए थे उन्हें भी हटाया गया। 
अतिक्रमण करने वालों का कहना है कि हम लोग बहुत गरीब हैं न हमारे पास अब रहने को जगह है न हम लोग इतने सक्षम हैं की हम किराये का मकान में रह सकें अब कहां जाएंगे। तहसीलदार मधुलिका सिंह ने बताया है कि जिसके मकान गिराए गए हम इन लोगों को जहां पर सरकारी जगह होगी बहां हम इनको रहने के लिए जहग देगें एवं सब लोगों प्रधानमंत्री आवास भी जल्दी ही दिलाए जायेंगे। जिससे यहां कच्चे मकान रह रहे थे अब सारे लोग पक्के मकानों मे रह सके नगर सेठों के भी हटाये अतिक्रमण जिसमें अशोक चौधरी, प्रदीप मंगल, दिलीप गर्ग और लोगों को भी जल्दी सामान हटाने को कहा गया है।
वॉक्स:-
वर्षों पुराने मकानों को हटाया 
पिछले काफी समय से अतिक्रमण कर निवास कर रहे लोगों को आज तहसीलदार मेडम के निर्देश पर सुबह से ही नगर पंचायत एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से जो अतिक्रमण हटाया गया जिसमें लगभग 35 पक्के मकानों सहित रास्ते में रखी दर्जनों गुमटियों को भी हटाया गया हैं। जिससे बदरवास कस्बे में चर्चा विषय हैं कि जिस डांक बंगला पर अतिक्रमण कभी वर्षा से नहीं हटा पाए उसको आज मेडम द्वारा हटाया गया । जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया जिस पर से तत्काल मेडम द्वारा हलका बल प्रयोग किया जहां पर सभी अतिक्रमण कारियों को खदेड़ा गया और फायर बिग्रेड के माध्यम से जो आग लगाई गई थी उसको भी बुझवाया गया।  

Post Navi

Post a Comment

0 Comments