Ticker

6/recent/ticker-posts

यशोधरा राजे सिंधिया चौथीबार और केपी सिंह छठवीं बार पहुंचेंगे विधानसभा





यशोधरा राजे सिंधिया चौथीबार और केपी सिंह छठवीं बार पहुंचेंगे विधानसभा 
शिवपुरी ब्यूरो। पूर्व कांग्रेस मंत्री केपी सिंह और प्रदेश सरकार की धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया इस बार भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी। केपी सिंह पिछोर सीट से 1993 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं और वह यहां से पांच बार विधायक रह चुके हैं। जबकि यशोधरा राजे सिंधिया 1998, 2003 और 2013 में शिवपुरी सीट से विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं। मतगणना के रूझान देखने से पता चलता है कि इस बार भी यशोधरा राजे अपनी शिवपुरी विधानसभा सीट का और केपी सिंह पिछोर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। जबकि पिछले चुनाव में जीते पोहरी विधायक प्रहलाद भारती को इस बार हार का सामना करना पड़ा है। 
2013 के विधानसभा चुनाव में शिवपुरी जिले से जीते पांच विधायकों में से तीन कांग्रेस के और दो भाजपा के थे। कांग्रेस ने 2013 मेेंं पिछोर, करैरा और कोलारस से विजयश्री प्राप्त की थी। उस चुनाव में पिछोर से केपी सिंह, करैरा से शकुंतला खटीक तथा कोलारस से स्व. रामंिसंह यादव चुनाव जीते थे। इनमेें से रामसिंह यादव का पिछले वर्ष निधन हो गया था और उनके निधन से रिक्त सीट पर उनके पुत्र महेंद्र यादव चुनाव जीते थे जो इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। करैरा सीट पर कांग्रेस ने अपनी निवर्तमान विधायक शकुंतला खटीक का टिकट काटकर जसवंत जाटव को दिया और कांग्रेस का यह निर्णय उसके लिए फायदेमंद प्रतीत हुआ। लगभग 14600 मतों से विजयी हांसिल की। जबकि भाजपा ने शिवपुरी और कोलारस सीट पर जीत हांसिल की  है। शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी से 11 हजार मतों से जीती थी। लेकिन इस बार उनकी विजय का आंकड़ा सुनिश्चित रूप से बढ़ा और उन्होंने 30 हजार से अधिक मतों से जीत का रिकार्ड दर्ज कराया। पोहरी से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती पिछले चुनाव में जीते थे। वह 2008 में भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। लेंकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। श्री भारती इस बार तीसरे नम्बर पहुंच गए। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments