Ticker

6/recent/ticker-posts

पिछोर थाने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम मामला ग्राम सेमरी का

पिछोर थाने पर  ग्रामीणों ने लगाया जाम गाया जाम, यातायात रहा प्रभावित

भीड़ को कन्ट्रोल करने करैरा, भौंती, बामौरकलां, मायापुर, अमोला से बुलाई पुलिस 
पिछोर। थाना पिछोर अंतर्गत ग्राम सेमरी के मजरा खांगा में छोटी सी लड़ाई ने उग्र रूप ले लिया और आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्र हो गई, जब भीड़ को लगा कि आरोपियों के विरूद्ध पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध नहीं कर रही है तो उन्होंने थाना के सामने मुख्य मार्ग पर ट्रक्टर रखकर जाम लगादिया। जानकारी अनुसार फरियादी मनीराम पुत्र काशीराम लोधी उम्र 38 निवासी ग्राम सेमरी, मजरा खांगा ने थाना आकर रिपोर्ट लिखाई कि रविवार के दिन करीब 12 बजे ग्राम मल्हावनी का चार्ली राजा पुत्र जगदीश सिंह ने मेरा रास्ता रोकर लाठी, लात घूंसों से मारपीट कर दी। मौके पर मेरे सत्रह हजार रूपये गिर गये, फरियादी ने मामला चुनावी रंजिस बताया। पुलिस ने आरोपी चार्लीराजा के विरूद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर दिया।

 वहीं दूसरी घटना में फरियादी महिला रामकुंवर पत्नी विद्याराम लोधी उम्र 35 निवासी ग्राम मल्हावनी ने थाना पिछोर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना सुबह सात बजे की है मै अपने घर पर गाय व भौंसो को चारा डाल रही थी तभी मेरे खेत से नंदराम जाटव जबरदस्ती निकल रहा था रोका तो उसने गाली गलौंक कर मारपीट कर दी पुलिस ने मामला दर्ज किया। 

आय दिन कर रहे है परेशान
एक जाति समुदाय के लोगों नवलसिंह पुत्र इमरत लोधी, रमेश पुत्र गोकुल रजक, घनश्याम पुत्र बंशी लोधी सहित भीड़ में लोगों ने बताया कि चुनावी रंजिस के चलते हमारे खेतो में जानवरों को फसल खराब करने के लिए घुसा देते है। आय दिन हमें परेशान किया जाता है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments