कोलारस में यूरिया खाद का जमकर संकट.
खाद्य व्यापारियों के पास उपलब्ध होने के बावजूद भी चोरी छुपे बेच रहे हैं अधिक भाव का
- किसान कांग्रेस को दोषी ठहरा रहे हैं तो कांग्रेसी कह रहे हैं भाजपा कि केंद्र सरकार ने किया खाद का संकट पैदा
शिवपुरी ब्यूरो। भाजपा सरकार जहां चुनाव के दौरान किसानों को अन्नदाता के नाम से पुकारती थी और आज मध्य प्रदेश में सरकार बदलने के बावजूद भी कोलारस क्षेत्र के अन्नदाता किसान खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी सहित अन्य नेतागण किसानों को खाद दिलाने के लिए अभी तक आगे नहीं आए हैं वहीं भाजपा के विधायक और अन्य पदाधिकारी किसानों की इस समस्या को प्रशासन के आगे रखने तक नहीं आरहे हैं समितियों पर खाद्यना होने के चलते क्षेत्र का बेचारा किसान व्यापारियों द्वारा अधिक दामों में दिए जा रहे खाद्य को खरीदने को विवश दिखाई दे रहा है कोलारस क्षेत्र में संचालित खाद्य की दुकानों पर जमकर कालाबाजारी का खेल चल रहा है जहां बड़े किसान पूर्व में ही बीज एवं खाद से लेकर दवा का स्टॉक कर लेते हैं किंतु छोटे किसान जिनके पास पूंजी का अभाव होता है उन किसानों को परेशान होना पड़ता है जहां सोसायटी के ऊपर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है और बाजार में बिकने वाला यूरिया व्यापारियों ने गायब कर दिया है वह चोरी छुपे वह दलालों के माध्यम से खाद की कालाबाजारी करवा रहे हैं प्रशासन इस समय अतिक्रमण हटाओ अभियान को सफल बनाने में जुटा हुआ है जिसका लाभ खाद्य व्यापारी जमकर उठाना चाह रहे हैं कोलारस में एबी रोड मालीपुराहोटल फूल राजके आस पास सहित अन्य स्थानों पर खाद का व्यवसाय है और यहां पर अधिक दाम लेकर किसानों को खाद दिया जा रहा है इसी तरह सेसई सड़क रन्नोद खरईलुकवासा में भी जमकर खाद की कालाबाजारी की जा रही है जहां कांग्रेस नेता इसे केंद्र सरकार की कमी बता रहे हैं तो वहीं भाजपा नेता इसे नई सरकार की गलती बता रहे हैं परंतु गलती किसी की भी हो इस समय तो कोलारस क्षेत्र का अन्नदाता किसान खाद के लिए खुलेआम लूटने को विवश दिखाई दे रहा है।
0 Comments