Ticker

6/recent/ticker-posts

दहेजलोलुपों ने अपनी बहुओं को घर से निकाला


दहेजलोलुपों ने अपनी  बहुओं को घर से निकाला 
-5-5 लाख रूपए, कार और गृहस्थी का मांग रहे थे सामान 
शिवपुरी ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के प्रगति बाजार और कस्टम गेट के रहने वाले दो परिवारों ने दहेज की मांग करते हुए अपनी घर की लक्ष्मियों को भगा दिया। आरोपियों ने पीड़िताओं के साथ मारपीट भी की। जिसकी शिकायत दोनों पीड़िताओं ने कोतवाली में दर्ज कराई है। आरोपी दहेज मेें 5-5 लाख रूपए कार और गृहस्थी का सामान मांग रहे थे। पुलिस ने इस मामले मेें दोनों पीड़िताओं के पतियों, सास और ससुर के खिलाफ भादवि की धारा 498 ए, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।  
जानकारी के अनुसार प्रगति बाजार में रहने वाले कुलदीप गुप्ता की पत्नी विनीता गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराइ्र्र है कि उसका विवाह 28 नबंवर 2014 को कुलदीप के साथ हुआ था। विवाह के 6 माह तक तो ससुरालियों ने उसे ठीक ढंग से रखा। लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी नियत बदल गई और उन्होंने उससे 5 लाख रूपए और एक कार की मांग शुरू कर दी और जब वह आरोपियों की मांग पूरी नहीं कर सकी तो आरोपी कुलदीप और उसकी मां मालती देवी ने  विगत माह उसकी मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। वहीं दूसरी घटना निचला बाजार कस्टेम गेट क्षेत्र की हैं जहां एक पीड़िता परवीन बानो ने अपने पति इरशाद शाह, सास अमीना बानो और ससुर बसीर शाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि 22 मार्च 2017 को उसका विवाह हुआ था और विवाह के कुछ समय बाद ही आरोपी उससे 5 लाख रूपए और घर गृहस्थी का सामान मांगने लगे। लेकिन उसके पिता की इतनी हैसियत नहीं है कि वह आरोपियों की मांग पूरी कर सके। इसलिए उसने इस मांग को पूरे करने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने उसकी मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments