Ticker

6/recent/ticker-posts

महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर को किया याद

महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर को किया याद
शिवपुरी ब्यूरो। संविधान निर्माता, भारत रत्न एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जाटव समाज छात्र युवा संगठन शिवपुरी द्वारा ग्वालियर वायपास पर स्थित डॉ. कपिल मौर्य के निवास पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि भाजपा अनु. जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रिटायर्ड डीएसपी नरेन्द्र कुमार आर्य एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकली चौधरी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। मंचासीन अन्य अतिथियों में कार्यक्रम संयोजक युवा नेता डॉ. कपिल मौर्य, छात्र नेता नीरज कुमार छोटू और पुष्पेन्द्र कुमार आर्य शामिल हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री आर्य ने कहा कि बाबा साहब ने हर वर्ग के बारे में सोचा। उन्होंने ही नारी को समाज में सम्मान दिलाया। उन्होंने 6 दिसम्बर 1956 को अपनी अंतिम सांस ली थी यही कारण है कि प्रतिवर्ष 6 दिसम्बर को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कपिल मौर्य ने कहा कि उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा संविधान लिखा है। दलितों के लिए वह भगवान के समान हैं। जिला पंचायत सदस्य रामकली चौधरी, नीरज कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर प्रेमकुमार ठेकेदार, मोहरसिंह भोज, अजय मौर्य, विक्की जाटव, मोहित सूर्यवंशी, नीरज वम्या, विशाल जाटव, शुभम जाटव, अंकुश मौर्य, ब्रज मौर्य, वीर सिंह, सुनील, दीपक जाटव, आशीष जाटव, मोनू चंदेल, विशाल प्रिंस मौर्य, बंटी जाटव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार एवं आभार डॉ. कपिल मौर्य द्वारा किया गया। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments