Ticker

6/recent/ticker-posts

पॉलीथीन प्रतिबंध का अलख जगाने द्वार-द्वार घूमे बच्चे

पॉलीथीन प्रतिबंध का अलख जगाने द्वार-द्वार घूमे बच्चे 
-पॉलीथीन का प्रयोग न करें, इसका इस्तेमाल है खतरनाक
शिवपुरी ब्यूरो। यदि आप बाजार जाएं तो कोई भी वस्तू पॉलीथीन में नहीं लें, अपने घर से कपड़े का थैला लेकर जाएं। पॉलीथीन न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है बल्कि इससे प्रदूषण की समस्या भी बढ़ रही है। हमारे द्वारा पॉलीथीन फेंकने से उसे गाय व अन्य जानवर खा लेते हैं जिससे असमय ही उनकी मृत्यु हो जाती है। हम सबको इस ओर सोचना चाहिये तथा पॉलीथीन का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इन्हीं संदेशों के साथ पटेल नगर में विभिन्न स्कूलों के बच्चे अपनी अपनी टोली में कॉलोनी में एक घर से दूसरे घर जा रहे थे और दरवाजा खटखटाकर गृहस्वामियों को पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने के संदेश दे रहे थे। उनके हाथों में पॉलीथीन के दुष्प्रभावों से लिखी तख्तियां भी सभी को पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने का संदेश दे रहीं थीं। बच्चों के इस प्रभावी अभियान को सभी के द्वारा सराहा जा रहा था और उनके आहृवान पर पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने की प्रतिज्ञा भी ली जा रही थी।
वॉक्स:-
ये बच्चे थे अपने दल में शामिल
पालीथीन प्रतिबंध का संदेश लेकर निकले बच्चों में मनस्वी शर्मा, स्नेहा बैरागी, मंत्र तिवारी, संकल्प भार्गव, शशि भार्गव, परिधि श्रीवास्तव, प्रतीक गौड़, भूमि बैरागी, पृथ्वी खटीक, पूर्वी दुबे, अर्जुन सिंह चौहान, राहुल गिरि गोस्वामी, कृष्णा शर्मा, यासमीन अख्तर, चंचल शर्मा आदि शामिल थे।
वॉक्स:-
गृह-स्वामियों को दिलाई शपथ
इस मौके पर बच्चों ने बच्चों ने सभी गृह स्वामियों को पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने की भी शपथ दिलाई। शपथ पत्र में लिखा था, कि मैं प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल न करने और जब तक संभव हो पुन: प्रायोज्य बैग के उपयोग की शपथ लेता/लेती हूं। मैं अपने स्कूटर, कार, पर्स और बैग में पुन: प्रायोज्य बैग को हमेशा रखूंगा/रखूंगी।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments