Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षित बेटियां आदर्श समाज का निर्माण करती हैं: किरण खटीक

शिक्षित बेटियां आदर्श समाज का निर्माण करती हैं: किरण खटीक
शिवपुरी ब्यूरो। शिक्षा से ही आदर्श समाज की कल्पना की जा सकती हैं और आदर्श समाजों से ही राष्ट्र को परम वैभवता के शिखर पर पहुंचाया जा सकता हैं बेटियां दो परिवारों को मिलाने में सेतु की भूमिका निभाती हैं इसके साथ ही बेटी अगर शिक्षित हैं दोनों परिवारों सहित आदर्श समाज की स्थापना करती हैं। इसीलिए बेटा और बेटी में फर्क न करते हुए दोनों को शिक्षित करना चाहिए। उक्त उदगार वार्ड क्रमांक 35 की पार्षद श्रीमती किरण नीरज खटीक ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन वस्ति स्कूल में प्रदेश शासन द्वारा मनाए जा रहे प्रतिभा पर्व के पुरूस्कार वितरण करते हुए कहीं। कक्षा एक से पांच तक के मेघावी एवं नियमित छात्र एवं छात्राओं में लगभग 45 प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीमती शशि शुक्ला, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती सुमन सत्यार्थी, श्रीमती इन्द्रा सविता, श्रीमती शीला मण्डेलिया, श्रीमती ऊषा करारे, श्रीमती नीलम जावण्डेकर, श्रीमती सुधालता श्रीवास्तव आदि उपस्थित थीं। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments