राजघाट नहर से दिनारा तालाब में पानी लाना मेरा मुख्य उद्देश्य: जसवंत जाटव
-जीत का श्रेय जनता और सांसद सिंधिया को दिया विधायक ने
शिवपुरी ब्यूरो। करैरा विधानसभा क्षेत्र नवनिर्वाचित विधायक जसवंत जाटव ने एक चर्चा के दौरान कहा कि मुझे जो करैरा क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद और विश्वास जताया उसके लिए में हृदय से करैरा विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देता हूं और कहना चाहता हूं मैने चुनाव के समय जो वायदे किए हैं उन पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मेरा मुख्य उद्देश्य हैं कि करैरा विधानसभा क्षेत्र में कृषक भाईयों को समय पर पानी उपलब्ध हो सके उसके लिए सर्व प्रथम राजघाट नहर से दिनारा तालाब में पानी लाना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा साथ ही खैराई एवं टकटकी चेक डेम का निर्माण कराना हैं। उन्होंने कहा कि करैरा में अवैध रूप से हो रही रेत उत्खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना हैं। इसमें मैं प्रशासन का भी सहयोग लूंगा यदि प्रशासनिक अधिकारियों में मेरा सहयोग किया तो ठीक नहीं तो मैं उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही कराने के लिए विधानसभा में मामले को उठाऊंगा।
वॉक्स:-
कांग्रेस सरकार के बचन पत्र के अनुसार विकास की अधोसंरचना से जोडूंगा करैरा को
नवनिर्वाचित विधायक जसवंत जाटव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के बचन पत्र के अनुसार करैरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास कार्य से जोड़ने का कार्य करूंगा साथ ही किसी भी प्रकार अवैध कार्य नहीं होने दूंगा और करैरा में पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ सब्जी मंडी, फल मंडी के साथ स्वच्छ वातावरण से जोडना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा।
वॉक्स:-
करैरा विधानसभा में आज लेंगे जनता का आशीर्वाद
करैरा विधायक जसवंत जाटव विधायक बनने के बाद जनता के बीच पहुंचे और सर्व प्रथमा बगीचा सरकार के मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद करैरा नगर जुलूस निकाला जाएगा। जहां उनके समर्थकों द्वारा उनका जोशीला स्वागत किया जाएगा वहीं दिनारा,नरवर मगरौनी में भी जनता से आशीर्वाद लेने जायेंगे।
-जीत का श्रेय जनता और सांसद सिंधिया को दिया विधायक ने
शिवपुरी ब्यूरो। करैरा विधानसभा क्षेत्र नवनिर्वाचित विधायक जसवंत जाटव ने एक चर्चा के दौरान कहा कि मुझे जो करैरा क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद और विश्वास जताया उसके लिए में हृदय से करैरा विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देता हूं और कहना चाहता हूं मैने चुनाव के समय जो वायदे किए हैं उन पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मेरा मुख्य उद्देश्य हैं कि करैरा विधानसभा क्षेत्र में कृषक भाईयों को समय पर पानी उपलब्ध हो सके उसके लिए सर्व प्रथम राजघाट नहर से दिनारा तालाब में पानी लाना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा साथ ही खैराई एवं टकटकी चेक डेम का निर्माण कराना हैं। उन्होंने कहा कि करैरा में अवैध रूप से हो रही रेत उत्खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना हैं। इसमें मैं प्रशासन का भी सहयोग लूंगा यदि प्रशासनिक अधिकारियों में मेरा सहयोग किया तो ठीक नहीं तो मैं उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही कराने के लिए विधानसभा में मामले को उठाऊंगा।
वॉक्स:-
कांग्रेस सरकार के बचन पत्र के अनुसार विकास की अधोसंरचना से जोडूंगा करैरा को
नवनिर्वाचित विधायक जसवंत जाटव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के बचन पत्र के अनुसार करैरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास कार्य से जोड़ने का कार्य करूंगा साथ ही किसी भी प्रकार अवैध कार्य नहीं होने दूंगा और करैरा में पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ सब्जी मंडी, फल मंडी के साथ स्वच्छ वातावरण से जोडना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा।
वॉक्स:-
करैरा विधानसभा में आज लेंगे जनता का आशीर्वाद
करैरा विधायक जसवंत जाटव विधायक बनने के बाद जनता के बीच पहुंचे और सर्व प्रथमा बगीचा सरकार के मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद करैरा नगर जुलूस निकाला जाएगा। जहां उनके समर्थकों द्वारा उनका जोशीला स्वागत किया जाएगा वहीं दिनारा,नरवर मगरौनी में भी जनता से आशीर्वाद लेने जायेंगे।
0 Comments