कपड़ा व्यवसायी की पत्नि के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार
-लूट के उद्देश्य की थी महिला की हत्या, नशे के आदी थे युवक
शिवपुरी ब्यूरो। बीते 11 सितम्बर को शहर के राघवेन्द्र नगर में हुई व्यापारी की पत्नि किरण हत्या काण्ड को पुलिस ने खुसा किया है। इस हत्याकाण्ड में पुलिस ने 5 आरोपिया को गिरफ्तार किया है,और आरोपी फरार बताया जा रहा है। यह हत्या लूट के लिए की गई थी। जैसा कि विदित है कि बीते 11 सितम्बर को देहात थाना क्षेत्र स्थित राघवेन्द्र नगर में गुप्ता मैचिंग सेंटर के सचांलक विजय गुप्ता की पत्नि किरण गुप्ता की हत्या अज्ञात आरोपियो ने घर में लूट पाट करते हुए कर दी थी,पुलिस अधीक्षक ने इस हत्याकाण्ड के अरोपियो पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया था।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि पुलिस ने घटना के लगभग 3 माह बाद इस हत्याकाण्ड को सुलझाने का दावा किया हैं। इस हत्याकाण्ड में 5 अरोपी आकाश रघुवंशी,अनमोल जैन,मोनू सेन,विनीत शर्मा और अजय जैन को गिरफ्तार कर किया है,वही अमित गोस्वामी को फरार होना बताया हैं। पुलिस ने प्रेस को बताया कि अरोपियो से पूछताछ में सभी अरोपियो द्धारा योजनावद्ध् तरिके से लूट एंव मृतिका किरण गुप्ता की हत्या करना स्वीकार किया हैं। पुलिस ने पकडे गए अरोपियो से लूट का माल भी बरामद किया हैं। लेकिन इसके पीछे का मुख्य कारण नशे की लत होना भी बताया जा रहा हैं। क्योंकि जिन लोगों ने किरण गुप्ता की हत्या की हैं वह सभी लोग युवा हैं और जबकि इनमें एक युवक नाबालिग भी बताया गया हैं।
वॉक्स:-
हत्या में प्रयोग किए गए हथियार सहित माल भी बरामद
बताना होगा कि आरोपियों आकाश रघुवंशी, अनमोल जैन, रमेश (परिवर्तित नाम) को मुखबिर द्वारा बताए स्थान से गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने पर बताया कि हमने अमित गोस्वामी,संजय (परिवर्तित नाम) ,अजय जैन के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से लूट एवं मृतिका किरण की हत्या की। एक आरोपी अमित गोस्वामी की तलाश अभी जारी है जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त आलाजर एवं मृतिका के सोने के जेवरात 2 सोने की चूड़ी,2 साने की चैन,2 सोने के झुमके,2 सोने के टॉक्स कीमत लगभग 2 लाख रूपये का बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त हत्या का पर्दाफाश करने पर 10000 रू का ईनाम घोषित किया गया था।
वॉक्स:-
हत्या का खुलासा करने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि शहर के चर्चित किरण हत्याकाण्ड का खुलासा करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी सुरेशचन्द्र दोहरे, पुलिस टीम थाना प्रभारी देहात परि. डी.एस.पी. कीर्ति बघेल,थाना प्रभारी फिजिकल अनीता मिश्रा,उनि कृपाल सिंह राठौर,उनि. नरेन्द्र गुर्जर,उनि. अमित चतुर्वेदी,उनि. पुनीत वाजपेयी, सउनि बजरंग जादौन, प्रआर. देवेन्द्र, आर. रघुवीर, राहुल, मोहन, सुमित, प्रवीण, विकास महत्वपूर्ण भूमिका रही।
-लूट के उद्देश्य की थी महिला की हत्या, नशे के आदी थे युवक
शिवपुरी ब्यूरो। बीते 11 सितम्बर को शहर के राघवेन्द्र नगर में हुई व्यापारी की पत्नि किरण हत्या काण्ड को पुलिस ने खुसा किया है। इस हत्याकाण्ड में पुलिस ने 5 आरोपिया को गिरफ्तार किया है,और आरोपी फरार बताया जा रहा है। यह हत्या लूट के लिए की गई थी। जैसा कि विदित है कि बीते 11 सितम्बर को देहात थाना क्षेत्र स्थित राघवेन्द्र नगर में गुप्ता मैचिंग सेंटर के सचांलक विजय गुप्ता की पत्नि किरण गुप्ता की हत्या अज्ञात आरोपियो ने घर में लूट पाट करते हुए कर दी थी,पुलिस अधीक्षक ने इस हत्याकाण्ड के अरोपियो पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया था।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि पुलिस ने घटना के लगभग 3 माह बाद इस हत्याकाण्ड को सुलझाने का दावा किया हैं। इस हत्याकाण्ड में 5 अरोपी आकाश रघुवंशी,अनमोल जैन,मोनू सेन,विनीत शर्मा और अजय जैन को गिरफ्तार कर किया है,वही अमित गोस्वामी को फरार होना बताया हैं। पुलिस ने प्रेस को बताया कि अरोपियो से पूछताछ में सभी अरोपियो द्धारा योजनावद्ध् तरिके से लूट एंव मृतिका किरण गुप्ता की हत्या करना स्वीकार किया हैं। पुलिस ने पकडे गए अरोपियो से लूट का माल भी बरामद किया हैं। लेकिन इसके पीछे का मुख्य कारण नशे की लत होना भी बताया जा रहा हैं। क्योंकि जिन लोगों ने किरण गुप्ता की हत्या की हैं वह सभी लोग युवा हैं और जबकि इनमें एक युवक नाबालिग भी बताया गया हैं।
वॉक्स:-
हत्या में प्रयोग किए गए हथियार सहित माल भी बरामद
बताना होगा कि आरोपियों आकाश रघुवंशी, अनमोल जैन, रमेश (परिवर्तित नाम) को मुखबिर द्वारा बताए स्थान से गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने पर बताया कि हमने अमित गोस्वामी,संजय (परिवर्तित नाम) ,अजय जैन के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से लूट एवं मृतिका किरण की हत्या की। एक आरोपी अमित गोस्वामी की तलाश अभी जारी है जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त आलाजर एवं मृतिका के सोने के जेवरात 2 सोने की चूड़ी,2 साने की चैन,2 सोने के झुमके,2 सोने के टॉक्स कीमत लगभग 2 लाख रूपये का बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त हत्या का पर्दाफाश करने पर 10000 रू का ईनाम घोषित किया गया था।
वॉक्स:-
हत्या का खुलासा करने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि शहर के चर्चित किरण हत्याकाण्ड का खुलासा करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी सुरेशचन्द्र दोहरे, पुलिस टीम थाना प्रभारी देहात परि. डी.एस.पी. कीर्ति बघेल,थाना प्रभारी फिजिकल अनीता मिश्रा,उनि कृपाल सिंह राठौर,उनि. नरेन्द्र गुर्जर,उनि. अमित चतुर्वेदी,उनि. पुनीत वाजपेयी, सउनि बजरंग जादौन, प्रआर. देवेन्द्र, आर. रघुवीर, राहुल, मोहन, सुमित, प्रवीण, विकास महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments