Ticker

6/recent/ticker-posts

सिरिंज ने 45 नशेड़ियों को बनाया एचआईवी पॉजीटिव, दो वर्ष में 143 लोग आए चपेट में



सिरिंज ने 45 नशेड़ियों को बनाया एचआईवी पॉजीटिव, दो वर्ष में 143 लोग आए चपेट में
शिवपुरी ब्यूरो। जिले में साल 2003 से एचआईवी संक्रमित और एड्स पीड़ितों की निगरानी की जा रही है। तब 1 मरीज सामने आया था। इसके बाद इनकी संख्या बढ़ती ही गई। साल 2016 में सबसे ज्यादा 102 एचआईवी संक्रमित व्यक्ति सामने आए थे। साल 2017 और 2018 में 143 एचआईवी संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं जिनमें खासबात यह है कि इनमें से 45 मरीज ऐसे हैं जो एक ही सिरिंज से नशा करते थे। इसके पहले तक असुरक्षित यौन संबंध और एचआईवी पॉजीटिव गर्भवती से शिशुओं को एचआईवी संक्रमण होने के मामलों की संख्या जिले में ज्यादा हुआ करती थी लेकिन अब देखने में आ रहा है कि नशा करने वाले व्यक्ति एचआईवी से अधिक संख्या में पीड़ित हो रहे हैं। यह बात एचआईवी पीड़ितों की जिला अस्पताल के आईसीटीसी इंट्रीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर में होने वाली काउंसलिंग में सामने आई है। डॉक्टर्स का कहना है कि नशा करने वाली युवा पीढ़ी तेजी से एचआईवी से संक्रमित हो रही है। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments