Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत में मोटर डालने गए युवक की गला रेंत कर हत्या


खेत में मोटर डालने गए युवक की गला रेंत कर हत्या
शिवपुरी ब्यूरो। रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम सजाई से आ रही है। जहां आज रात्रि में किन्हीं अज्ञात लोगों ने एक युवक की गले में धारधार हथियार मारकर हत्या कर दी। इस मामले की सूचना घर बालों को युवक के दोपहर तक नहीं लौटने पर लगी। तब वह मौके पर पहुंचे और युवक की लाश देखकर उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अमित लोधी पुत्र अनूप लोधी उम्र 30 साल निवासी सजाई बीती रात्रि अपने घर से बोर में मोटर डलवाने की कहकर गया हुआ था। सुबह परिजन युवक का लौटने का इंतजार करते रहे परंतु युवक नहीं लौटा। जब दोपहर लगभग 11 बजे परिजन बोर पर पहुंचे तो युवक की लाश खेत में पडी हुई दिखी। युवक के गले पर किसी धारधार हथियार से बार के निशान दिखे। इस मामले की सूचना परिजनों ने तत्काल रन्नौद थाना पुलिस को दी। रन्नौद थाना प्रभारी धर्मसिंह कुशवाह मय दल के पहुंचे। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। हांलाकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की हत्या क्यों किसने और किस उदेश्य से की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस खेत में यह भी निशान मिले यहां हत्या से पहले कुछ खाना पीना भी हुआ है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments