Ticker

6/recent/ticker-posts

कोर्ट रोड सड़क निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

कोर्ट रोड सड़क निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ 
शिवपुरी ब्यूरो। पिछले लम्बे समय धूल और गड्ढों से परेशान कोर्ट रोड के दुकानदारों ने आज राहत की सांस ली है, क्योंकि कोर्ट रोड का काम अब निरंतर रूप से शुरू हो गया है। कल दशहरे के कारण सड़क निर्माण का कार्य बंद हो गया था इससे पूर्व भी कई दिनों तक सीवर खुदाई के कारण काम बंद रहा था। ऐसी स्थिति में नवरात्रि के समय दुकानदारों का व्यापार चौपट हो गया था जिसे लेकर बीते रोज व्यापारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द काम शुरू कराने की मांग की थी।
आज सुबह अस्पताल चौराहे से सब्जी मंडी तक गिट्टी बिछाने का कार्य शुरू हो गया और कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है जिसे देखते हुए व्यापारियों में हर्ष का संचार हो गया है। रेडीमेड एवं हौजरी एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव खण्डेलवाल ने काम तीव्रता के साथ शुरू होने पर व्यापारियों की ओर से कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उनका कहना है कि कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से उनकी चर्चा हुई थी उस समय उन्होंने जल्द काम शुरू कराकर सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था। काफी अड़चनों के बाद आज से कार्य निरंतर प्रारंभ हो गया है जिससे उन्हें आशा है कि दो-एक दिन में सड़क निर्माण पूर्ण हो जाएगा और आगामी त्यौहारों में उनके व्यापार पर असर नहीं पड़ेगा।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments