Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला बाल विकास विभाग कोलारस में हुई भर्ती में लगरहा है लेनदेन का आरोप

महिला बाल विकास विभाग कोलारस में हुई भर्ती में लगरहा है लेनदेन का आरोप 
कोलारस नि.प्र.। कोलारस महिला बाल विकास विभाग द्वारा बीते रोज 25 पदों जिनमें कार्यकर्ता सहायिकायों की नियुक्ति की सूची लगाई गई इसमें लेनदेन का आरोप लगना शुरू हो गये पूरी चयन प्रक्रिया पर भ्रष्टाचार एवं गुपचुप तरीके से भर्ती करने की बात सामने आ रही है। आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकायों के पदों पर जो भर्ती की गई हैए उनमें से कुछ ऐसी नियुक्ति की गई हैए जो पात्रता में नहीं आ रही पचावली में आदिवासी वस्तीक में संचालित आंगनवाडी केन्द्रे पर सहायिका की नियुक्ति में रजनी पुत्री बलराम जाटव को बीपीएल कार्ड के अंक ना देते हुये दूसरी महिला की नियुक्तति की गई इसी तरह नेतवासए राजगढ़ए मकराराए डंगौराए दीगौदए में भर्ती के नाम पर फर्जी बाड़ा किया गया है महिला बालविकास विभाग की अधिकारी श्रीमती नीलम पटेरिया द्वारा न तो समिति अध्यगक्ष को चयन प्रक्रिया की बैठक में बुलाने के लिये ना तो सूचना दी गई और पत्र भी नहीं भेजा गया जिसके चलते यह तो सिद्ध हो रहा हैए कि चयन प्रक्रिया में खुलेआम ले देकर फर्जी वाड़ा किया गया है।
बॉक्सय
यह है भर्ती प्रक्रिया का नियम
आंगनवाडी चयन प्रक्रिया के लिये पांच सदस्यीन दल होता हैए जिसमें एसडीएमए जनपद सीओ, महिला बालविकास अधिकारी, जनपद प्रतिनिधि, सहित महिला बाल विकास समिति का अध्यरक्ष और यह सब बैठकर नंण् के आधार पर चयन करते है इसके बाद उसकी लिस्टिंग कर चयन सूची का प्रकाशन कराया जाता है। इसके बाद दावे आपत्ति मागे जाते है परन्तु कोलारस में चयन प्रक्रिया में महिला बाल विकास समिति अध्य्क्ष को नहीं बुलाया गया और जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज कर गुपचुप तरीके से भर्ती कर ली गई हैा
बॉक्स:-
पूर्व की तरह चयन प्रक्रिया में किया गया फर्जी वाड़ा
महिला बाल विकास विभाग कोलारस द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ताए सहायिकायों के रिक्तक पड़े पदों पर भर्ती की गई है इस पूरी चयन प्रक्रिया पर सबाल खड़े होने लगे है हम आप को बता दे की पूर्व में भी कोलारस नगरिय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों में रिक्त  पदों पर भर्ती की गई थी जिसमें खुलेआम लेनदेन किया गया थाए इसी तरह अब भी अधिकारियों द्वारा किया गया फर्जी वाड़ा देखने को मिला। मामला प्रतिदिन तूल पकड़ रहा है और अधिकारी मामले को दवाने में लगी हुई है।
इनका कहना है
हमारे पास महिला बाल विकास विभाग से कोई सूचना नहीं आई और ना ही कोई पत्र आया बिना हमे सूचना दिए बिना मीटिंग कर ली गई और वहां मौजूद अधिकारियों ने ही नामों का चयन कर लिया यह नियमों के विरूद्ध अधिकारी द्वारा फोन करने की बात कहीं जा रही है जो पूरी तरह से गलत है अधिकारी द्वारा अपनी मनमर्जी से सूची तैयार की गई है मेरे द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत आज जनसुवाई में कलेक्ट र से की जायेगी यदि फिर भी कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस द्वारा अंदोलन किया जाएगा। कमला यादव महिला बाल विकास विभाग समित अध्यरक्ष कोलारस
इनका कहना है
आंगनवाडी कार्यकर्ताए सहायिकाओं की चयन प्रक्रिया में फर्जी वाड़ा हुआ है मेरे पास पचावली आंगनवाड़ी केन्द्र  में सहायिका का फॉर्म भरने वाली आवेदिका जिसका बीपीएल कार्ड हैए और उसे बीपीएल के अंक नहीं दिये गये हैए ऐसे ही अधिकांश मामले आ रहे है और इस पूरी चयन प्रक्रिया में नियमों को एक तरफ ताक पर रख कर चयन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया हैा इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ज्ञापन देगी और फिर भी जिन आवेदिकायों को जिन पर योग्यता  है और वह योग्यय है उनको न्यामय नहीं मिला तो कांग्रेस अंदोलन करेगी।
रामवीर यादव
जनपद पंचायत उपाध्य बदरवास    
Post Navi

Post a Comment

0 Comments