जमानत देने पहुंचे गोलू गबाह को एसडीएम ने जेल भिजवाया
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी एसडीएम प्रदीप तोमर ने कल एक ऐसे गोलू गबाह को जेल भिजवा दिया जो जमानत देने का आदी है और अपनी एक किताब से अभी तक सात लोगों की जमानत दे चुका है। एसडीएम तोमर ने जब उससे पूछताछ की तो वह अभद्र व्यवहार पर उतारू हो गया जिसके बाद एसडीएम ने उसे पुलिस बुलाकर गिरफ्तार कराकर जेल भिजवा दिया।
एसडीएम प्रदीप तोमर ने बताया कि कल शिवपुरी तहसील के ग्राम बरखेड़ा का रहने वाला रामहेत गड़रिया अपनी जमीन की ऋण पुस्तिका लेकर उनके न्यायालय में एक आरोपी की जमानत देने आया था। जब उन्होंने उसकी ऋण पुस्तिका देखी तो उस पर पहले से ही सात जमानतें दी जा चुकी थीं जो किताब पर अंकित थीं। इस बारे में जब उन्होंने जमानतदार से पूछताछ की तो पता चला कि वह गोलू गबाह बतौर जमानत देने का आदी है। जब उससे गहन पूछताछ की जाने लगी तो रामहेत झगड़ा करने पर उतारू हो गया। इस पर एसडीएम ने उसे गिरफ्तार करा दिया। अब दूसरों की जमानत देने वाला खुद ही जमानत का मोहताज है।
0 Comments