शहर कांग्रेस उत्तर के उपाध्यक्ष बनने पर असरफ खान का हुआ जोशीला स्वागत
शिवपुरी ब्यूरो। सईसपुरा कमेटी अध्यक्ष असरफ खांन को शहर
कांग्रेस उत्तर का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सईसपुरा वस्ति के नागरिकों ने पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाईयां बाटकर आतिशबाजी चलाकर, ढोल तासों के साथ जोशीला स्वागत किया। इस अवसर पर असरफ खान ने कहा कि मुझे सईसपुरा वस्ती ने नागरिकों ने स्नेह प्यार दिया है में उसे कभी भुला नहीं पाऊगा और उनके सुख दुख में आखरी सांस तक उनके साथ रहूंगा। इस अवसर पर स्वागत कर्ताओं में उस्मान खांन (उस्ताद), औसाफ खांन प्रिंस, मतीन खांन, डॉ. रहीश खांन, पप्पू भाई टी.टी.एम. भईये भाई ड्रायवर, नूरवेग मिर्जा, मुवीन खांन, राकेश अग्रवाल जी, जलील भाई जी, साजिद पठान भईये, याकूव भाई, वकील अब्बास बक्को, बल्लू शाह, अखलाक अहमद, अनवर रेडियेटर, जब्वर अब्बास, सलीम कुर्रेशी मोटे, सौकत अब्बास, चांद पठान, राजाबाबू, जाविद पठान, सनी शाह, आसिफ पठान, सलीम गोल्डन आदि शामिल हैं।
शिवपुरी ब्यूरो। सईसपुरा कमेटी अध्यक्ष असरफ खांन को शहर
कांग्रेस उत्तर का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सईसपुरा वस्ति के नागरिकों ने पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाईयां बाटकर आतिशबाजी चलाकर, ढोल तासों के साथ जोशीला स्वागत किया। इस अवसर पर असरफ खान ने कहा कि मुझे सईसपुरा वस्ती ने नागरिकों ने स्नेह प्यार दिया है में उसे कभी भुला नहीं पाऊगा और उनके सुख दुख में आखरी सांस तक उनके साथ रहूंगा। इस अवसर पर स्वागत कर्ताओं में उस्मान खांन (उस्ताद), औसाफ खांन प्रिंस, मतीन खांन, डॉ. रहीश खांन, पप्पू भाई टी.टी.एम. भईये भाई ड्रायवर, नूरवेग मिर्जा, मुवीन खांन, राकेश अग्रवाल जी, जलील भाई जी, साजिद पठान भईये, याकूव भाई, वकील अब्बास बक्को, बल्लू शाह, अखलाक अहमद, अनवर रेडियेटर, जब्वर अब्बास, सलीम कुर्रेशी मोटे, सौकत अब्बास, चांद पठान, राजाबाबू, जाविद पठान, सनी शाह, आसिफ पठान, सलीम गोल्डन आदि शामिल हैं।
0 Comments