Ticker

6/recent/ticker-posts

घर में घुसकर चोर ने अलमारी से उड़ाए सोने-चांदी के आभूषण


घर में घुसकर चोर ने अलमारी से उड़ाए सोने-चांदी के आभूषण 
शिवपुरी ब्यूरो। दिनारा थाना क्षेत्र के पुराना दिनारा में निवासरत एक लोधी परिवार के घर में घुसकर कल दोपहर अज्ञात चोर ने घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 90 हजार कीमत के आभूषण चोरी कर लिए और मौके से भाग गया। घटना के समय परिवार के लोग अपने पड़ोसी के यहां गए हुए थे। जानकारी के अनुसार जहार सिंह पुत्र रामलखन लोधी कल सुबह घर से बाहर जाने के लिए निकला था, जहां घर पर परिवार के अन्य सदस्यों को छोड़ गया था। दोपहर करीब 11 बजे परिवार की महिलाएं मकान के मुख्य दरबाजे की कुंदी लगाकर पड़ोसी के यहां चली गईं। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर गया जहां उसने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से आभूषण चुराकर भाग गया। दोपहर करीब 12:30 बजे जब परिवारजन घर वापिस आए तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी जिस पर उन्होंने जहार सिंह को घटना की जानकारी दी और इसके बाद जहार सिंह थाने पहुंचा जहां पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 454, 380 के तहत कायमी कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments