Ticker

6/recent/ticker-posts

राजमाता के त्याग और उनकी प्रतिबद्धता को पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर किया याद

*राजमाता के त्याग और उनकी प्रतिबद्धता को पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर किया याद*

- *पीएम मोदी ने कहा- कार्यकर्ताओं के प्रति उनका गजब का स्नेह था*

- *12 अक्टूबर से होंगे कार्यक्रम*

*शिवपुरी।*
राजमाता विजयाराजे सिंधिया के त्याग व प्रतिबद्धत को गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने याद कर उन्हें श्रद्धासुमन व्यक्त किए। अपने ट्वीट संदेश में पीएम मोदी ने स्व राजमाता की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता कभी कम नहीं हुई। वह जनता के लिए हमेशा हाजिर रहती थीं। सहजता इतनी थी कि लोगों को भी उनके पास जाने के लिए सोचना नहीं पड़ता था। कार्यकर्ताओं के प्रति उनका गजब का स्नेह था। पीएम मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि राजमाता एक समृद्ध राजघराने से थी। अगर वो चाहतीं तो वह पूरे ठाठबाट का जीवन जी सकती थीं। लेकिन उन्होंने जनता के बीच रहकर काम करने का फैसला लिया।

*12 अक्टूबर से शुरू होंगे कई कार्यक्रम*

बीजेपी की दिग्गज नेता और ग्वालियर के पूर्व राजघराने की महारानी दिवंगत विजयाराजे सिंधिया की जन्मशती मनाने के लिए बीजेपी महिला मोर्चा ग्वालियर से लेकर दिल्ली तक पांच दिनों की रिले-मैराथन दौड़ आयोजित करने जा रही है. इस रैली के माध्यम से पार्टी यह बताने की कोशशि करेगी कि मोदी सरकार वास्तव में महिलाओं की कितनी हितैषी है और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए किस तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. महिला सशक्तीकरण से जुड़ा यह कार्यक्रम बीजेपी के लिए काफी मायने रखता है. ग्वालियर के सिंधिया राजवंश की राजमाता विजया राजे सिंधिया का जन्म शताब्दी वर्ष 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस मैराथन के सहारे बीजेपी महिला मोर्चा मोदी सरकार की उन योजनाओं को प्रचारित करेगी और जनता के सामने लाएगी, जिससे महिलाओं का सशक्तीकरण हुआ है. बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर ने बताया,यह राजमाता विजयाराजे सिंधिया को हमारी श्रद्धांजलि होगी. उनके जन्म के सौ साल होने पर हम देश भर में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

*चुनावों में मिलेगा फायदा*
रैली की शुरुआत 12 अक्टूबर को ग्वालियर से होगी और यह 16 अक्टूबर को दिल्ली में खत्म होगी. महिला सशक्तीकरण के नाम से आयोजित यह मैराथन पांच राज्यों, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली से होकर गुजरेगा. इनमें से एमपी और राजस्थान ऐसे राज्य हैं जहां कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।

*समापन समारोह में अमित शाह रहेंगे मौजूद*
दिल्ली में 16 अक्टूबर को इसका समापन होगा, जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रिले—मैराथन का स्वागत करेंगे. उसके बाद तालकटोरा स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम होगा। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments