🖋🖋*बसपा ने किया अशोक शर्मा गुरुजी का टिकट फाइनल.*🖋🖋 *शर्मा जी का होगा अब भाजपा प्रत्याशी से कड़ा मुकाबला. गुरुजी का टिकट फाइनल होते ही उनको बधाई देने वालों का लगा ताता*. कोलारस समाचार दैनिक स्वदेश ग्वालियर,& दैनिक समय जगत भोपाल, कोलारस विधानसभा क्षेत्र मे टिकट फाइनल करने में बसपा सबसे आगे हो गई है ,और आज शुक्रवार की दोपहर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा शिवपुरी जिले के भी टिकट फाइनल कर दिए गए हैं ,और पूरा विधानसभा क्षेत्र से बसपा के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा गुरुजी का टिकट फाइनल हुआ है, अशोक शर्मा गुरुजी का टिकट फाइनल होने से अब भाजपा का जो भी प्रत्याशी होगा, उसी से बसपा प्रत्याशी अशोक शर्मा का कड़ा मुकाबला होगा, बसपा ने शर्मा को टिकट पिछले विधानसभा चुनाव में भी दिया था, परंतु 8 ,9 दिन बाद टिकट काटकर चंद्रभान यादव को दे दिया था, और चंद्रभान यादव को 23 हजार के करीब वोट मिले थे ,इसके बाद अशोक शर्मा जी बहुजन संघर्ष दल के प्रत्याशी बनकर मैदान में आ गए थे ,और उसके बाद वापस बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए ,और गांव गांव जाकर बसपा की नीतियों से लोगों को अवगत करा रहे थे अब फिर अशोक शर्मा जी को बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी बना दिया है ,और पिछले चुनाव में बसपा में जो गलती की थी ,उसे इस चुनाव में सुधार लिया गया है शर्मा के बसपा प्रत्याशी होने से अब भाजपा से लेकर कांग्रेसमें मायूसी छा गई है ,पहले और आज विधानसभा क्षेत्र में यह और बन जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी इस बार भी जीतेगा परंतु आप समीकरण बसपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूरी तरह से बदल गए हैं ,अब कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर भी रह सकता है ,और टक्कर भाजपा और बसपा के बीच होना संभावित है, अशोक शर्मा गुरुजी मिलनसार जनप्रतिनिधि माने जाते हैं और खतौरा में इनका अनेक वर्षों से विद्यालय भी संचालित होता है ,जिसके चलते छात्र वर्ग युवा वर्ग इन से सबसे अधिक जुड़ा हुआ है और कांग्रेस प्रत्याशी भी महेंद्र यादव ही होंगे ,क्षेत्र से महेंद्र यादव की बढ़त बनती परंतु अशोक शर्मा के बसपा से आ जाने के बाद वहां मतदाता आधे आधे बट सकते हैं ,कुल मिलाकर बसपा द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब चुनावी समीकरण एकदम से बदल गए हैं ,और कोलारस विधानसभा क्षेत्र में परिणाम विपरीत भी आ जाए तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता है ,आने वाले 2 नवंबर तक भाजपा भी अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी ,और भाजपा के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है ,क्योंकि पार्टी द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है ,और अब तो सिर्फ टिकट की घोषणा करना है कांग्रेसी से भी वर्तमान विधायक महेंद्र यादव भी प्रत्याशी हो सकते हैं ,क्योंकि यादव उपचुनाव में आठ हजार के करीब मतों से विजय हुए थे और भाजपा ने उपचुनाव में कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी ,इसके बावजूद भी भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा इस बार सपा जिले का सपा पार्टी भी यहां से अपने प्रत्याशी उतार सकती है और सपा का कोलारस विधानसभा क्षेत्र में जनाधार नहीं है परंतु सपा पार्टी का जनाधार थोड़ा बहुत मौजूद है इसके चलते इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में काफी रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा आम जनता का इंतजार खत्म हुआ है, क्योंकि बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया अब आम जनता यह देख रही है कि भाजपा से कौन होगा प्रत्याशी 2 नवंबर तक भाजपा भी अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी फिर धीरे-धीरे शुरू हो जाएगा चुनाव प्रचार और पूरे रंग में रंग जाएगा होने वाला विधानसभा चुनाव??
0 Comments