Ticker

6/recent/ticker-posts

खटीक समाज ने निकाला मां काली का चल समारोह

खटीक समाज ने निकाला मां काली का चल समारोह
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में श्री-श्री 1008 महाकाली उत्स समिति खटीक समाज शिवपुरी द्वारा विशेष चल समारोह आज सईसपुरा स्थित गणेश मंदिर से निकाला जिसमें सैकड़ों माँ काली के भक्तगणों ने भाग लेकर माँ के दर्शनों का लाभ प्राप्त किया वहीं माँ के दरवार में विशाल खजाने का वितरण किया। तत्पश्चात शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए माँ की पालकी कमलागंज होते हुए गौरीकुण्ड के लिए प्रस्थान की जहां माँ की प्रतिमा का विसर्जन किया। जिसमें सैकड़ों भक्तगणों द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई जहां जगह-जगह माँ की पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments