काली माता बाग वाली मंदिर से निकली विशाल चुनरी यात्रा, महिलाओं में दिखा उत्साह और जुनून
बैराड़ नि.प्र.। नगर परिषद बैराड़ में नवदुर्गा पावन उत्सव पर पहली बार चुनरी 101 मीटर लंबी चुनरी यात्रा मां काली बाग वाली मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई जहां हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया चुनरी का पूजन पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे,धीरज व्यास ,राजकुमार,रामसेवक बाबूजी ,डा.तुला राम यादव, मनीष बंसल भगवती सिंघल, प्रदीप त्रिवेदी, सुनील शर्मा, दिलीप मरइया सुमीत अवस्थी कारू ङॉ शिवकुमार ङॉ प्रदीप शर्मा पंकज पाराशर दिन कुरैडा आषिश मुदगल सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना एवं कन्या पूजन कर चुनरी यात्रा का शुभारंभ किया जहां से हजारों महिलाओं ने चुंदरी को आगे बढ़ाया जो बाग में होते हुए परिषद क्षेत्र के
मुख्य मार्ग से मोहना पोहरी रोड से निकाली गई जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा चुनरी यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा की एवं स्वागत किया। यात्रा वगैरह माता पर पहुंची जहां भदेरा वाली मां को चुनरी भेंट की गई एवं चुनरी यात्रा समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
बैराड़ नि.प्र.। नगर परिषद बैराड़ में नवदुर्गा पावन उत्सव पर पहली बार चुनरी 101 मीटर लंबी चुनरी यात्रा मां काली बाग वाली मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई जहां हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया चुनरी का पूजन पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे,धीरज व्यास ,राजकुमार,रामसेवक बाबूजी ,डा.तुला राम यादव, मनीष बंसल भगवती सिंघल, प्रदीप त्रिवेदी, सुनील शर्मा, दिलीप मरइया सुमीत अवस्थी कारू ङॉ शिवकुमार ङॉ प्रदीप शर्मा पंकज पाराशर दिन कुरैडा आषिश मुदगल सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना एवं कन्या पूजन कर चुनरी यात्रा का शुभारंभ किया जहां से हजारों महिलाओं ने चुंदरी को आगे बढ़ाया जो बाग में होते हुए परिषद क्षेत्र के
मुख्य मार्ग से मोहना पोहरी रोड से निकाली गई जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा चुनरी यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा की एवं स्वागत किया। यात्रा वगैरह माता पर पहुंची जहां भदेरा वाली मां को चुनरी भेंट की गई एवं चुनरी यात्रा समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
0 Comments