Ticker

6/recent/ticker-posts

जय महामाई सेवा समिति द्वारा आज होंगा विशाल रात्रि जागरण

जय महामाई सेवा समिति द्वारा आज होंगा विशाल रात्रि जागरण 
शिवपुरी ब्यूरो। प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी शक्ति पुरम कूड़ा पर जय महा माई सेवा समिति द्वारा मंगलवार को विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में दिल्ली से जगदंबा पार्टी द्वारा आर्केस्ट्रा के साथ साथ झांकियों का मनमोहक दृश्य जनता के बीच किया जाएगा यह आयोजन लगातार पिछले 5 वर्षों से जय महामाई सेवा समिति द्वारा लगातार किया जा रहा है समिति में राजकुमार और राजू भैया, कमलेश शिवहरे, शिव कुमार धाकड़ बालकृष्ण शिवारे बंटी राजपूत छोटे मोर सोनू हृदेश राहुल गुर्जर प्रशांत बंटी और मुकेश उदैनिया हनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है जिनके सहयोग से सहयोग से इस समिति द्वारा लगातार विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है इस रात्रि जागरण में शहर के सभी भक्त गण आमंत्रित हैं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments