Ticker

6/recent/ticker-posts

टी आई ने दिये झांकी आयोजको को न्यायालय के निर्देशों का पालन करने का नोटिस


टी आई  ने दिये झांकी आयोजको को न्यायालय के निर्देशों का पालन करने का नोटिस
- सभी आयोजक मण्डल पुलिष को सुरक्षा व्यवस्था बनाने मे सहयोग करे - वाल्टर
खनियांधाना नि.प्र.। नवदुर्गा महोत्सव के दौरान होने वाली अव्यवस्थाओ के मददे नजर नगर निरीक्षक प्रदीप वाल्टर ने गत दिवस सभी नवदुर्गा झांकी लगाने वाले मण्डलो की मीटिंग आयोजित कर उनको स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि नवदुर्गा महोत्सव के दौरान काई भी कार्यकर्ता मद्यपान किये हुऐ नही मिलना चाहिऐ चाहे वह आम आदमी हो या मण्डल का कार्यकर्ता यदि ऐसा पाया गया तो उस पर कार्यवाही कि जावेगी । एवं पुलिस के द्वारा जो सुरक्षा व्यवस्था की जा रही हैं उसमे सभी मण्डल के कार्यकर्ता सहयोग करे । ऐसे अवांछित तत्व जो झांकी के दौरान छेडछाड करने की फिराक मे रहते हैं संदिगध दिखाई देने पर तत्काल हमे सूचित करे । नगर निरीक्षक प्रदीप वाल्टर ने सभी मण्डल आयोजको को नोटिस जारी कर उनसे समस्त कार्यकता्रओ की सूची मय आधार कार्ड व पासर्पोट फोटो के एवं मोबाईल नंबर के साथ अपने मण्डल की नवदुर्गा स्थापना से लेकर विर्सजन तक की सुपूण्र जानकारी से अबगत कराने की बात कही हेंएवं माननीय उच्चतम न्यायायलय के निर्देषो का पालन करे हुऐ यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे की पंडाल मे लगने वाले साउण्ड सिस्टम मे केवल दो स्पीकर न्यूनतम स्तर की आवाज मे समय सीमा का ध्यान रखे एवं र्सिफ माता रानी के गीतो भजनो के अलावा कोई अन्य गीत न बजाबे । अच्छी वयवस्था रखने वालो एवं नियमो का पालन करने वाले मण्डलो को पुरूस्कृत कर शील्ड प्रदान की जावेगी ।
साथ ही नगर के सभी प्रबुद्वजनों से सहयोग की बात कही। मीटिंग के दौरान प्रमुख रूप् सेएसडीओपी राजेन्द प्रसाद मिश्रा, नगर निरीक्षक प्रदीप वाल्टर , सीएमओ हरीराम यादव , तहसीलदार केसी मालवीय,  मनोज पडहार , कुलदीप सिंह चौहान , नवल किषौर चौबे , अनिल पान्डैय , केषव केवट , सत्येन्द्र नामदेव , संजू शर्मा , सज्जद अली , गुडडा जैन , अरविन्द अग्निहोत्री, प्रागीलाल मास्टर , आषीष सेन , ष्षीतल कुष्वाह ,लली जैन , जितेन्द्र चौबे पटवारी पंकज ़ि़त्रपाठी , आदि उपस्थित रहे ।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments