शिवपुरी की पहचान है दुर्गा विसर्जन समारोह, काबिले तारीफी है प्रतिभाओं का हुनर :मिसले इंडिया
नवदुर्गा सांस्कृतिक मण्डल समारोह का भव्य दुर्गा विसर्जन समारोह संपन्न
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी की पहचान के रूप में श्रीनवदुर्गा विसर्जन समारोह विख्यात होने लगा है मैंने यह देखा है कि इस मंच के माध्यम से प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें अवसर प्रदान किया जाता है और इनकी प्रतिभाऐं इस मंच के माध्यम से निखकर सामने आती है यह नि:संदेह शिवपुरी के लिए गौरव की बात है ऐसे आयोजनों में माता के दर्शन और उनका आर्शीवाद भी जन सामान्य को प्राप्त होता है इसलिए यह आयोजन मॉं के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहता है। उक्त उद्गार प्रकट किए मिसेज इंडिया का खिताब पाने वाली दीपा सूर्या भार्गव ने जो स्थानीय कष्टमगेट पर श्रीनवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल द्वारा आयोजित श्रीदुर्गा विसर्जन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष तरूण अग्रवाल ने की जबकि विशिष्ट अतिथियों में संरक्षक वीरेन्द्र कुमार जैन एवं रामविलास गुप्ता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निर्णायक श्रीमती रेणु सिंघल, श्रीमती रेणु अग्रवाल, श्रीमती प्रीति बंसल, श्रीमती शालू गुप्ता, श्रीमती स्नेहलता सिंघल, कु. सरिता सिंघल, श्रीमती अंजली गुप्ता, अरूण अपेक्षित, महेश चौकसे और श्री नारायण दास गर्ग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले प्रायोजकों में हरज्ञान सिंह प्रजापति, चन्द्रप्रकाश बंसल, भगवती प्रसाद सुनील कुमार अग्रवाल, प्रकाश चंद संकेत कुमार गोयल, मौनू चौकसे, अमन गोयल आदि गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया। स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष तरूण अग्रवाल द्वारा दिया गया। मंच का सफल संचालन राजेश गोयल एवं श्रीमती संगम अग्रवाल द्वारा किया गया। डांस वाले मंच का संचालन वरूण राजौरिया एवं श्रीमती राज शर्मा द्वारा शानदार तरीके से किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
वॉक्स:-
मंच से किया विमानां और झांकी पाण्डालों का सम्मान, प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर
मंच से गुजरने वाले समस्त विमानों एवं झांकी मण्डलों एवं समाज सेवी संस्थाओं का नवदुर्गा मण्डल द्वारा शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। देवी के स्वागत में समर्पित समितियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क हलवा चना, शरबत खिचड़ी और सब्जी पूड़ी का वितरण किया गया। जिसका शहर के हजारों नागरिकों द्वारा आनंद उठाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कई प्रतिभाशाली प्रतिभाओं ने मंच से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें डांस, गाना, अद्भुत चमत्कार प्रदर्शन, झांकी, सजावट, क्विज, देशभक्ति, देशप्रेम आदि को लेकर कई तरह के आयोजन कार्यक्रम में हुए जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर निर्णायकों को प्रभावित किया और प्रतिभा प्रदर्शन में अपने कौशल का परिचय देकर विजयश्री हासिल करने के लिए निर्णायकों को सोचने पर मजबूर कर दिया।
वॉक्स:-
इनकी मौजूदगी में सफल हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष तरूण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ, स्वागत अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष अतुल भार्गव, उपाध्यक्ष रामलखन मुढ़ौतिया, शशाँक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हृदेश गोयल, सह कोषाध्यक्ष रवि पाराशर, सचिव अरूण शर्मा, सह सचिव संजय जैन, सहमंच प्रभारी कपिल मिनोचा, प्रचार मंत्री संकेत शुक्ला (हर्ष), सह प्रचार मंत्री हर्षित मंगल सहित सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया।
0 Comments