Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा से शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया का सिंगल नाम तय

भाजपा से शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया का सिंगल नाम तय, पढ़िए पूरी खबर



भोपाल। भाजपा में कई दौर की चर्चा के बाद शनिवार देर रात तक 159 सीटों पर सहमति बन गई है। इसमें 70 सीटों पर सिंगल और 89 पर दो नाम हैं, जिनमें मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक व पूर्व विधायक भी शामिल हैं। टिकट तय करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कराए गए सर्वे, भाजपा के सर्वे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फीडबैक और रायशुमारी को आधार बनाया गया है। रविवार को सभी 230 सीटों पर बात हो जाएगी। करीब 65 सीटों पर अभी और मंथन होगा। 

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 4 बजे चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसके बाद जरूरत पड़ी तो सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत, नरेंद्र सिंह तोमर समेत कुछ नेताओं के बीच एक दौर की बैठक और होगी।

भाजपा पूरी कोशिश कर रही है कि ज्यादातर सीटों पर सिंगल नाम किए जाएं। भाजपा इस बार नेता-पुत्रों से भी दूरी बनाने की कोशिश में है। साथ ही कुछ सांसदों को भी मैदान में उतारेगी। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को भाजपा नेतृत्व ने बुलाकर साफ कर दिया है कि उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा।

यही फार्मूला सरताज सिंह के लिए भी लागू किया जा रहा है। इसी के साथ मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का शिवपुरी, डॉ.नरोत्तम मिश्रा का दतिया एवं नारायण सिंह कुशवाह का ग्वालियर दक्षिण से सिंगल नाम तय किया गया है। वर्ष 2013 के 230 प्रत्याशियों में से भाजपा इस बार करीब 70 से 80 उम्मीदवारों को बदलने जा रही है। इसमें 55 मौजूदा विधायक भी शामिल रहेंगे।  
Post Navi

Post a Comment

0 Comments