Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रत्येक नगर केन्द्र पर सेवा कार्य कर मनाई जाएगी अम्मा महाराज की जन्म जयंती

प्रत्येक नगर केन्द्र पर सेवा कार्य कर मनाई जाएगी अम्मा महाराज की जन्म जयंती
शिवपुरी ब्यूरो। भारतवर्ष के सभी भाजपा कार्यकर्ताओ की श्रद्धा की केंद्र,जन जन की नेता,लोकमाता प्रात: स्मरणीय राजमाता अम्मा महाराज की 100 वी जयंती के अवसर पर कल दिनांक 12 अक्टूबर को सारे देश की तरह शिवपुरी में भी जन्म शताब्दी अवसर पर प्रात: 10 बजे हनुमान मंदिर पर भोजन वितरण,10:30 पर वृद्धाश्रम अस्पताल चौराहा पर फल वितरण,11 बजे  दिव्यांग भवन फतेहपुर पर फल व मिष्ठान्न वितरण,के साथ साथ समस्त वार्डो में आयोजन किये जाने तय हुए है।समस्त जिम्मेदार व वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ताओ को सादर आमंत्रण के साथ सहभागिता हेतु उपस्थित रहने का आग्रह किया जाये, समस्त जिलाव प्रदेश पदाधिकारी,मंडल पदाधिकारी,समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,नगर केंद्र पालक संयोजक सहित समस्त वार्ड के कार्यकर्ता को सूचना व उपस्थिति का आग्रह किया जाये, व भव्य व प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किया जाये।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments