Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकमाता जन आस्था की केंद्र प्रातः स्मरणीय अम्मा

लोकमाता जन आस्था की केंद्र प्रातः स्मरणीय अम्मा महाराज की जन्म शताब्दी उपलक्ष्य में आज 12 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 27 व 28 में राजमाता अम्मा महाराज को स्मृत्यान जलि दी गयी,भावों से अम्मा महाराज का स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 28 में दीपेश फड़नीष के निवास पर वार्ड के समस्त बुजुर्ग जनों का सम्मान कर व उनके राजमाता से जुड़े संस्मरण साझा किए गए।इस अवसर पर अजय जी जुनेजा,मदन बिहारी जी श्रीवास्तव,राधेश्याम जी सराफ,उमाशंकर जी अवस्थी,भोलाराम जी रघुवंशी का मंडल अध्यक्ष भानु जी दुबे ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।राजमाता अमर रहे के नारों के बीच वार्डवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 27 में घनश्याम शर्मा के निवास पर अम्मा महाराज को श्रद्धांजलि दी गयी।पत्रकार राजू शर्मा,घनश्याम शर्मा की दादी के 100 वे वर्ष में प्रवेश पर मंडल अध्यक्ष भानु दुबे जी ने शॉल और श्रीफल से अभिनंदन किया।वार्ड की उपस्थित महिलाओं ने भी श्रीमती सावित्री देवी का पुष्पहारों से अभिनंदन किया।
इस अवसर पर आशुतोष शर्मा,सुजान भदौरिया,शकुन भदौरिया,हरिओम नरवरिया पार्षद,दीपेश फड़नीष,अमन मिश्रा, अमन बिरथरे,विक्रांत चौहान,जयेश फड़नीष, राजकुमार राठौर,बंटी खान,सहित  कई पार्टीजन मौजूद थे।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments