Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने टेबिल टेनिस के खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने टेबिल टेनिस के खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा किं प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने मनीषा कीर जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं हर्षिता तोमर सहित अन्य खिलाड़ियों का उल्लेख करते हुये कहा कि इनके द्वारा विभिन्न खेलों में प्रदेश का नाम रोशन किया है। पिछले चार वर्षों में खेलों के मामले में प्रदेश ने विशेष स्थान बनाया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया आज मानस भवन में आयोजित तृतीय मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।  विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ी तथा कोचेच आदि उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न जिलों से आये टेबिल टेनिस के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। श्रीमती सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि उन्होंने घुड़ सवारी के खेल को चयन कर अपने पैरों पर खड़े होकर बताया कि जहां चाह है वहां रास्ता निकल आता है। इस खेल के कारण ही उन्हें जीवन में चुनौतियों का सामना करना सीखा। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन में रहकर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के शुरू में श्री सोनी एवं सुनील जैन द्वारा भी प्रतियोगिता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। इसके पूर्व उन्होंने अधिकारियों के साथ मड़ीखेड़ा डेम एवं ठाकुरपुरा पहुंचकर भी सिंध जल आवंटन योजना के तहत निर्मित पानी की टंकियों का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिये।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments