नवाब साहब रोड पर नाले में मिला मृत नवजात शिशु
शिवपुरी ब्यूरो। शहर के कोतवाली क्षेत्र के नवाब साहब रोड पर स्थित नाले में एक नवजात शिशु मृत अवस्था में तौलिए में लिपटा हुआ मिला। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी बिन ब्याही माँ ने अपना पाप छुपाने के लिए अपने ही कलेजे के टुकड़े को नाले में फेंक दिया। बताया जाता है कि मासूम रातभर नाले में पड़ा रहा जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह नवाब साहब रोड पर जब स्थानीय लोग मॉनिंग वॉक करने निकले तो उन्होंने देखा कि नाले में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ है। इस नवजात को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को फोन किया और पुलिस मौके पर पहुंची तथा नवजात को लेकर अस्पताल गई जहां डॉक्टरों ने उसका चैकअप किया तथा बताया कि नवजात की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों की मानें तो उक्त मासूम को देर रात्रि में फेंका गया है और यह किसी बिन ब्याही माँ की करतूत है।
0 Comments