Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधीश की पहल के बाद बस ऑपरेटरों ने की हड़ताल समाप्त


जिलाधीश की पहल के बाद बस ऑपरेटरों ने की हड़ताल समाप्त
-कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने कहा कि बस ऑपरेटरों की समस्याओं का होगा समाधान 
शिवपुरी ब्यूरो। अमृत योजना के तहत ग्वालियर से गुना के बीच प्रारंभ हुई इंटरसिटी बस सेवा के विरोध में शिवपुरी के बस ऑपरेटरों ने आज से अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी जिस कारण बस स्टेण्ड से लगभग 250 बसों का संचालन नहीं हुआ जिससे करैरा, कोलारस, खतौरा, पिछोर, खनियांधाना, पोहरी, बैराड़, गुना, ग्वालियर, श्योपुर, अशोकनगर आदि जाने वाले यात्री परेशान रहे। हालांकि बस स्टेण्ड पर आज प्रतिदिन की तरह ग्वालियर-गुना इंटरसिटी बस अवश्य आई और राजस्थान की गाड़ियों का संचालन भी हुआ। बसें न चलने से यात्री परेशान होते देखे गए। वहीं बस ऑपरेटर बस स्टेण्ड पर सुबह से ही कुर्सी डालकर जमे रहे। बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रणवीर सिंह और संरक्षक मुकेश सिंह चौहान का कहना है कि उनकी हड़ताल अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगी। लेकिन जिला प्रशासन और बस ऑपरेटरों द्वारा जिलाधीश कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने बस ऑपरेटरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल कमिश्नर से चर्चा कर सोमवार को बस ऑपरेटरों बुलाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने बात कहीं हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृत योजना के तहत सरकार ने पूरे प्रदेश में अमृत सिटी बसों का संचालन शुरू किया है। इसी कड़ी में ग्वालियर से गुना के बीच इंटरसिटी वीडियोकोच बस प्रारंभ हुई है जिसके संचालन का शिवपुरी के बस ऑपरेटर विरोध कर रहे हैं। दो दिन तक बस ऑपरेटरों ने शिवपुरी बस स्टेण्ड में बसें घुसने नहीं दीं और तीसरे दिन प्रशासन ने जब सख्ती दिखाई तो पुलिस ने हस्तक्षेप कर वीडियोकोच बसों का बस स्टेण्ड में प्रवेश कराया। इसके बाद कल बस ऑपरेटरों ने प्रशासन को ज्ञापन दिया कि यदि सिटी बसों का संचालन नहीं रूका तो वह 18 अक्टूबर से अपनी बसों को सड़क पर खड़ा कर देंगे और बसों का संचालन नहीं होगा। इसके फलस्वरूप आज सुबह से शिवपुरी के बस ऑपरेटरों ने हड़ताल की लेकिन बाद में सभी बस ऑपरेटरों ने जिलाधीश शिल्पा गुप्ता से चर्चा कर अपनी हड़ताल को शाम 6 बजे समाप्त कर दिया गया और अपनी-अपनी बसों अपने गंतव्यों तक पहुंचाया गया। इतना ही नहीं बस ऑपरेटर मुकेश ङ्क्षसह चौहान ने फोन पर चर्चा करते हुए कहा कि बसों के समय में अंतर की बात प्रमुखता से रखी जिससे सड़क पर किसी भी तरह के हादसे न हो वहीं दूसरी बात यह थी कि बड़े बस ऑपरेटरों के साथ-साथ छोटे ऑपरेटरों की बसें भी इस योजना के माध्यम से ले जिससे उनकी उन रूट पर बसें चालित हो सकें।
बॉक्स
रात्रिकालीन वीडियोकोच बसों का संचालन रहेगा जारी
शिवपुरी के बस ऑपरेटरों की हड़ताल से रात्रिकालीन वीडियोकोच बसों का संचालन अप्रभावित रहेगा। हालांकि बस ऑपरेटरों ने उनसे हड़ताल में सहयोग करने का आश्वासन मांगा था, लेकिन बताया जाता है कि उन्हें इसमें सफलता हासिल  नहीं हुई और रोजाना की तरह आज भी इंदौर, भोपाल आदि शहरों में जाने वाली वीडियोकोच बसें चलेंगी।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments