Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व विधायक खटीक के पुत्र पर रेप मामला दर्ज करने वाले टीआई भी बलात्कार में फंसे


पूर्व विधायक खटीक के पुत्र पर रेप मामला दर्ज करने वाले टीआई भी बलात्कार में फंसे
-युवती ने उनके खिलाफ गुना थाने में दर्ज कराया मामला 
शिवपुरी ब्यूरो। करैरा के पूर्व विधायक रमेश खटीक के पुत्र चेतन खटीक के खिलाफ ग्वालियर के सिरौल थाने में बलात्कार का मामला दर्ज करने वाले टीआई रमेश डांडे पर भी दुष्कर्म का मामला दर्ज हो चुका है। उनके खिलाफ गुना में एक युवती की शिकायत पर यह कायमी की गई है। आरोप है कि टीआई डांडे ने वर्ष 2012 में युवती को शादी का झांसा दिया था तथा उसके साथ बलात्कार किया था। उस समय श्री डांडे गुना में पदस्थ थे।
पूर्व विधायक रमेश खटीक के पुत्र चेतन खटीक के खिलाफ दर्ज बलात्कार का मामला राजनैतिक हलकों में बहुत चर्चित है। 2008 में करैरा से विधायक रहे रमेश खटीक इस चुनाव में करैरा से ही भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार हैं। भाजपा में पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक भी पार्टी से टिकट मांग रहे हैं। 2013 के चुनाव में भाजपा ने रमेश खटीक का टिकट काटकर ओमप्रकाश खटीक को उम्मीद्वार बनाया था, लेकिन ओमप्रकाश खटीक कांग्रेस उम्मीद्वार शकुन्तला खटीक से 12 हजार मतों से पराजित हो गए थे। करैरा में दोनों पूर्व विधायक टिकट के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। पूर्व विधायक रमेश खटीक का आरोप है कि ओमप्रकाश खटीक के षड्यंत्र से उनके पुत्र के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। उनका यह भी आरोप है कि सिरौल थाने में टीआई रमेश डांडे पदस्थ हैं जो कि शिवपुरी में ओमप्रकाश खटीक के पड़ौसी हैं। उनके विरूद्ध एक युवती ने गुना के कैंट थाने में 12 पृष्ठीय लिखित शिकायत की है जिसमें उक्त युवती ने कहा कि वर्ष 2012 में जब रमेश डांडे कैंट थाने में पदस्थ थे तो उन्होंने उसे शादी का झांसा दिया तथा बलात्कार किया। परंतु बाद में वह शादी से मुकर गए।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments