Ticker

6/recent/ticker-posts

राजमाता की जन्म जयंती से सप्ताहभर हुए अनेकों कार्यक्रम....

राजमाता की जन्म जयंती से सप्ताहभर हुए अनेकों कार्यक्रम.... 
-अम्मा महाराज की याद में वृद्धों को भोजन, कम्बल, व महिलाओं को वितरित की साड़ियां
-18 अक्टूबर तक मनाई अम्मा महाराज की जन्म जयंती
शिवपुरी ब्यूरो। जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक राष्ट्रवादी विचार से परिवार को अपने स्नेह से सिंचित करने वाली ममतामयी राजमाता विजयाराजे सिंधिया  अम्मा महाराज की 100 बी जयंती पर शिवपुरी शहर में सप्ताहभर सेवा कर मनाई गई। सरल हृदयी अम्मा महाराज को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला साथ ही वृद्धा आश्रम सहित धार्मिक आयोजन कर उन्हें याद किया गया। उक्त सेभावी कार्य राजेश गोस्वामी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया जिसमें 12 अक्टूबर को शहर के प्राचीन मंदिर राज राजेश्वरी दरबार में सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें अनेक लोग शामिल हुए 13 अक्टूबर को इनोवेटिव वर्ल्ड  स्कूल में अम्मा महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। इसी क्रम में 14 अक्टूबर को शहर के गांधी पार्क में आयोजित नवदुर्गा महोत्सव में भी अम्मा महाराज को याद किया गया और उनके जीवन पर प्रकाश डालकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा अम्मा महाराज के राजनीतिक जीवन को सभी के बीच रखा कार्यक्रम में अनेकों भक्तों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक समाजसेवी, राजनेता, पत्रकार गण उपस्थित थे। 15 अक्टूबर को  शहर के नवाब साहब रोड ग्वालियर बायपास स्थित एक स्कूल प्रांगण में भी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया और उपस्थित लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। 16 अक्टूबर को तिकोनिया पार्क में पौधारोपण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। 17 अक्टूबर को गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की  समाधि पर फुटवॉल खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर अम्मा महाराज को याद किया वहीं  18 अक्टूबर को वृद्धजनों के बीच सेवा कर वृद्ध महिलाओं साड़ियां व कम्बल भेंट किए गए।दर्जनों युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अजय कुशवाह, गजेन्द्र सिंह यादव, ताराचन्द्र राठौर, योगेश शर्मा, अभिषेक शिवहरे, राजू यादव, रानू रघुवंशी, दिलीप अग्रवाल,  लालू शर्मा और अन्य साथीगण उपस्थित थे। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments