Ticker

6/recent/ticker-posts

खुदाई से बंद कोर्ट रोड़ का रास्ता हुआ चालू, सप्ताह भर में बन जाएगी सड़क

खुदाई से बंद कोर्ट रोड़ का रास्ता हुआ चालू, सप्ताह भर में बन जाएगी सड़क 
शिवपुरी ब्यूरो। सीवर लाइन खुदाई के बाद बंद पड़ा कोर्ट रोड का रास्ता बीती शाम सीवर लाइन का काम पूर्ण होने के बाद आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया है।  पीएचई विभाग ने संबंधित ठेकेदार को काम पूर्ण करने का निर्देश देकर आवागमन सुलभ करने के लिए कहा था और शाम को ठेकेदार द्वारा सीवर लाइन के आठ पाइपों को जोड़कर खोदे गए गड्ढे को बंद करने का कार्य किया गया। इसके बाद वह रास्ता खुल सका जिससे वहां के दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। सीवर का काम बंद होने के साथ ही सड़क निर्माण में आ रही अड़चने भी दूर हो गईं हैं और सड़क निर्माण ठेकेदार जल्द से जल्द कोर्ट रोड सड़क का कार्य को पूर्ण करने का दावा किया साथ ही उन्होंने कहा कि एक सप्ताह भर में कोर्ट रोड़ बनकर तैयार हो जाएगी। ज्ञात हो कि अस्पताल चौराहे से लेकर माधवचौक तक आचार संहिता से पूर्व नगर पालिका ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया था और पूरे रास्ते पर खुदाई कर दी थी। उस समय ठेकेदार ने दावा किया था कि दीपावली से पूर्व सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, लेकिन पिछले दस दिनों से हनुमान मंदिर के बाद सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे और चेम्बरों का दुरूस्तीकरण ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया था जिस पर सड़क निर्माण कंपनी ने कार्य धीमी गति से करना शुरू किया। लेकिन बीते रोज अधिकारियों की कड़ी फटकार के बाद ठेकेदार ने कहा है कि एक सप्ताह में सड़क बनाकर तैयार कर दूंगा।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments