Ticker

6/recent/ticker-posts

चार स्थानों से निकाला जाएगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

चार स्थानों से निकाला जाएगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन 
- पथ संचलन तैयारियां जोरो पर 
शिवपुरी ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व 19 अक्टूबर को प्रात: 7:30 बजे स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला जाएगा। पूरे शहर में  पथ संचलन को घुमाने के लिए चार स्थानों से पथ संचलन प्रारंभ किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शहर में जोरशोर से की जा रही हैं। संघ के प्राचार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर को संघ की दृष्टि से चार भागों में विभाजित किया हैं। जिसमें केशव उप नगर, शिवाजी उप नगर, सुभाष उप नगर, प्रताप उप नगर शामिल हैं।
वॉक्स:-
केशव उपनगर पथ संचलन मार्ग
सदर बाजार कन्या विद्यालय से,लक्ष्मी निवास के पीछे से जाटव मोहल्ला, बड़ा पुल ऐ. बी. रोड से कमालगंज,कमलागंज रोड से जलमन्दिर, न्यू ब्लॉक चौराहा, ओरिएण्टल बैंक, आर्य समाज रोड, कस्टम गेट, बाल्मीकि बस्ती, श्रीराम बस्ती, पोलोग्राउंड रोड, अस्पताल चौराहा, कस्टम गेट, निचला बाज़ार, ग़ांधी चौक, मिर्ची बाजार, अन्त में मिर्ची बाजार से कन्या विद्यालय सदर बाजार।
वॉक्स:-
प्रताप उपनगर संचलन मार्ग तात्या टोपे पार्क से नवाब साहब रोड
-हरिजन थाना से महाराणा प्रताप कॉलोनी होते हुए विजय पुरम शीतला माता मंदिर कृष्ण कॉलोनी -देवेंद्र जैन विधायक के सामने- महावीर पैथोलॉजी -गुरुद्वारा राजेश्वरी रोड- नाई की बगिया होते हुए अस्पताल चौराहा वापिस तात्या टोपे...
वॉक्स:-
सुभाष उपनगर पथ संचलन मार्ग फिजिकल कॉलेज से फिजिकल चौकी के सामने इंदिरा कॉलोनी होते हुए विष्णु मंदिर रोड के सामने से मोती बाबा रोड सईसपुरा होते हुए  ओमप्रकाश खटीक के घर के सामने से एबी रोड कमला गंज  रोड से बाबू कार्टर रोड शीतला माता मंदिर होते हुए चीलऔद संजय कॉलोनी से फिजिकल कॉलेज
वॉक्स:-
शिवाजी उपनगर पथ संचलन मार्ग
भैरो बाबा मंदिर, इमामबाड़ा से सुभाष चौक से काली माता मंदिर से खेड़ापति कॉलोनी राघवेंद्र नगर झांसी तिराहा राधा कृष्ण मंदिर राजपुरा रोड छोटा लोहारपुरा जैन डेरी गुरुद्वारा चौराहा से वापस कुशवाहा मोहल्ला दुबे पुरा भैरव बाबा मंदिर समाप्त।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments